पटना: पटना में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर जगह-जगह आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाए, जिनमें उन्हें बिहार का भावी मुख्यमंत्री बताया गया. इस पर बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि ये सपना कभी सच नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद यादव के परिवार का कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री नहीं बनेगा, क्योंकि जनता इन लोगों को अच्छी तरह से पहचान चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में आरजेडी की जीत होगी. इस पर विवेक ठाकुर ने कहा कि उपचुनाव में आरजेडी का खाता भी नहीं खुलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में भी आरजेडी की हार होगी और यह तेजस्वी यादव का आखिरी चुनाव साबित होगा. साथ ही झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने के तेजस्वी के बयान पर विवेक ठाकुर ने कहा कि झारखंड में भाजपा की लहर है और एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनेगी, क्योंकि वहां की जनता विकास चाहती है.


इसके अलावा तेजस्वी यादव ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे पर यह सवाल उठाया था कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात की या नहीं. इस पर विवेक ठाकुर ने जवाब दिया कि जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री से क्या बात की, इसकी जानकारी तेजस्वी यादव को देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव भी राहुल गांधी की तरह जमीन से कट चुके हैं. बिहार की राजनीति में वे कुछ दिन रहते हैं और फिर विदेश चले जाते हैं. बता दें कि चुनाव प्रचार के लिए तेजस्वी यादव शुक्रवार को गया पहुंचे थे, जहां उन्होंने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया.


इनपुट - आईएएनएस


ये भी पढ़िए-  दरभंगा AIIMS का इस दिन शिलान्यास करेंगे PM मोदी, JDU नेता दे रहे भूमि पूजन का न्योता