मुंगेर में युवक ने जलकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- मेरे बच्चों का ख्याल रखना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1264956

मुंगेर में युवक ने जलकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- मेरे बच्चों का ख्याल रखना

परिजनों ने  बताया कि रवि एक सप्ताह से गांव में ही था. घर में ताला लगा होने के कारण रवि इधर-उधर रह रहा था. रवि के पिता और मां हिमाचल प्रदेश में बड़े बेटे के साथ रहते हैं. पत्नी भी दो बच्चों के साथ जमेशदपुर में रहती है. बताया कि रवि ने गांव के एक युवक से पांच सौ रुपये लेकर जमशेदपुर के लिए निकला था.

मुंगेर में युवक ने जलकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- मेरे बच्चों का ख्याल रखना

मुंगेर: जमालपुर प्रखंड के फुल्का निवासी सेवानिवृत रेल कर्मी मनीलाल ठाकुर के पुत्र रवि कुमार ने खुद पेट्रोल छिड़कर शरीर में आग लगा ली. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. हालांकि पहले खबर आई थी कि लूटपाट के दौरान बदमाशों ने जिंदा जला दिया, लेकिन, घटना के कई घंटे बाद पुलिसिया जांच में पूरे मामले से पर्दा उठ गया. पुलिस ने दशरथपुर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास से रवि का बैग और सुसाइड नोट बरामद किया है. पत्र में लिखा है कि वह खुद को समाप्त कर रहा है, उसके दोनों बच्चों का परिवार वाले बढ़िया से भरण पोषण करें. 

जमशेदपुर में कारोबार करता था रवि
परिजनों ने  बताया कि रवि एक सप्ताह से गांव में ही था. घर में ताला लगा होने के कारण रवि इधर-उधर रह रहा था. रवि के पिता और मां हिमाचल प्रदेश में बड़े बेटे के साथ रहते हैं. पत्नी भी दो बच्चों के साथ जमेशदपुर में रहती है. बताया कि रवि ने गांव के एक युवक से पांच सौ रुपये लेकर जमशेदपुर के लिए निकला था. रवि जमशेदपुर में कारोबार करता था. सदर अस्पताल की जीएनएम प्रेमलता कुमारी ने बताया की धरहरा पीएचसी से सुबह एक जला हुआ व्यक्ति मुंगेर सदर अस्तपताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि व्यक्ति 90 प्रतिशत तक जल चुका था. 

पुलिस को मिला सुसाइड नोट
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ नंदजी प्रसाद, आरपीएफ अधिकारी मुकेश कुमार सपेट, जीआरपी एसएचओ दीनेश कुमार और धरहरा एसएचओ रोहित कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच जायजा लिया. घटनास्थल से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमें रवि ने अपनी मां को लिखा है कि अब वो अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहा है. इस संबंध में एसडीपीओ नंदजी प्रसाद ने बताया कि घटना स्थल का मुआयना और वहां से बरामद सुसाइड नोट से प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट है कि युवक ने स्वयं ही अपने शरीर पर पेट्रोल छीड़क कर आग लगाई है. बहरहाल पुलिस अन्य बिंन्दुओं पर भी जांच कर रही है.

इस एंगल से भी हो रही जांच
हालांकि पहले युवक के द्वारा ही खुद लूटपाट के बाद बदमाशों के द्वारा जलाए जाने की बात बताई गई थी. सामने आया है कि सुबह चार बजे के करीब जमालपुर से किऊल जा रही पैसेंजर ट्रेन से जले हुए अवस्था में रवि धरहरा स्टेशन पहुंचा. उसने स्टेशन मास्टर को लूटपाट के दौरान बदमाशों द्वारा पेट्रोल छिड़कर आग लगाने की बात बताई थी. स्टेशन मास्टर ने तुरंत आरपीएफ के सहयोग से युवक को धरहरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. कुछ देर बाद यहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया गया. इलाज के क्रम में रवि की मौत हो गई. सदर अस्पताल में चिकित्सक डा, शाहिद मुर्तजा ने बताया कि युवक का शरीर 90 प्रतिशत तक झुलस गया था. इलाज के दौरान मौत हो गई.

Trending news