पानी की किल्लत को लेकर बेगूसराय में सड़क पर उतरे लोग, किया सड़क जाम
Advertisement

पानी की किल्लत को लेकर बेगूसराय में सड़क पर उतरे लोग, किया सड़क जाम

ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत के मुखिया और वार्ड सचिव दोनों ने मिलकर जो भी नल जल के लिए पाइप लगाया गया था. उसको निकाल कर फेंक दिया गया.

पानी की किल्लत को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया.

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय जिले में पानी की किल्लत होने लगी है. पानी न मिलने की वजह से लोग काफी परेशान हैं. शनिवार को लोग पानी की समस्या को दूर करने की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए और खूब हंगामा किया. साथ ही सड़क को जाम कर दिया. बाद में प्रशासन की पहल के बाद जाम को खुलवाया गया.

बेगूसराय में पानी को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया. दरअसल, मंसूरचक प्रखंड के समसा पंचायत दो के आगापुर गांव के वार्ड नंबर 10 और 11 में जल स्तर नीचे चले जाने से पानी की किल्लत हो गई है. पानी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हाथों में बाल्टी और बर्तन लेकर मंसूरचक- भगवानपुर सड़क जाम कर विरोध जताया और हंगामा किया.

बताया जाता है कि इस पंचायत में सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल हर घर जल योजना की शुरुआत भी हुई, लेकिन इस योजना से किसी को पानी का लाभ नहीं मिल रहा है. 

ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत के मुखिया और वार्ड सचिव दोनों ने मिलकर जो भी नल जल के लिए पाइप लगाया गया था. उसको निकाल कर फेंक दिया गया.

ग्रामीणों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में नदी तो सुख ही गई साथ ही साथ पंचायत के सारे चापाकल से पानी बंद हो गया. जिसके कारण पूरे पंचायत में पानी के लिए आम जनता त्राहिमाम हो रही है. 

जाम की सूचना पर मंसूरचक थाना पुलिस और प्रखंड विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंच लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया. लोग जल नल योजना में धांधली की जांच करवाने की मांग कर रहे थे.