Bihar-Jharkhand Jagannath Yatra: बिहार-झारखंड में दिखी पूरी जैसी धूम, भक्तों ने उत्साह के साथ निकाली जगन्नाथ रथ यात्रा

देश में हर साल जगन्नाथ यात्रा का आयोजन किया जाता है. इसे देश के अलग-अलग राज्यों में आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को आयोजित किया जाता है. जगन्नाथ यात्रा का सबसे भव्य आयोजन ओडिशा के पूरी में किया जाता है.

1/7

Bihar-Jharkhand Jagannath Yatra

देश में हर साल जगन्नाथ यात्रा का आयोजन किया जाता है. इसे देश के अलग-अलग राज्यों में आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को आयोजित किया जाता है. जगन्नाथ यात्रा का सबसे भव्य आयोजन ओडिशा के पूरी में किया जाता है. जहां लाखों की तादाद में श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल होते हैं. इस यात्रा में भगवान जगन्नाथ के रथ के साथ दो और रथ को निकाला जाता है जो कि भगवान जगन्नाथ के भाई और बहन का होता है. रथ यात्रा को निकालने से पहले तीनों रथों की पूजा की जाती है. 

 

2/7

Reason Behind Jagannath Yatra

जगन्नाथ यात्रा को लेकर कई कथाएं प्रचलित है. इसी में से एक कथा के अनुसार माना जाता है कि जब देवी सुभद्रा ने भाई कृष्ण और बलराम के सामने नगर घूमने की इच्छा को प्रकट किया था, तो दोनों भाई बहन सुभद्रा के साथ नगर दर्शन के लिए रथ पर सवार होकर भ्रमण के लिए निकल पड़े थे. उसी समय से प्रति वर्ष रथ यात्रा का आयोजन देश के विभिन्न-विभिन्न राज्यों में किया जाता है. 

 

3/7

Jagannath Rath Yatra

जगन्नाथ यात्रा को कूल दस दिनों के लिए निकाला जाता है. मान्यता है कि अगर कोई व्यक्ति जगन्नाथ यात्रा में शामिल हो जाता है तो उसे 1000 यज्ञों का फल एक साथ मिल जाता है. 

 

4/7

Mythology

कहा जाता है कि इस रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ मंदिर से बाहर निकलकर लोगों के बीच आते हैं. जहां सबसे आगे वाले रथ पर श्री बलराम होते हैं. बीच वाले रथ पर देवी सुभद्रा के साथ भगवान विष्णु का सुदर्शन चक्र होता है वहीं अंतिम रथ पर भगवान जगन्नाथ विराजित होते हैं. 

5/7

Patna Rath Yatra

आपको बता दें कि देश के अन्य राज्य समेत बिहार और झारखंड में भी बड़े ही धूम-धाम से भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा को निकाले जाने की तैयारी की गई है. आज रविवार को पटना के इस्कॉन मंदिर से रथयात्रा निकाली गई. पटना के लोगों में रथ यात्रा को लेकर खासा उत्साह है. सुबह से ही इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ भगवान के दर्शन को उपस्थित हुए हैं साथ ही इस रथ यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. 

6/7

Ranchi Rath Yatra

झारखंड के रांची से ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को निकाला गया. भगवान जगन्नाथ को मंदिर से रथ पर पूरी तैयारियां और विधि-विधान के साथ लाया गया है. रांची के मंदिर का ये इलाका जय जगन्नाथ के नारे के साथ गूंज रहा है. 

7/7

Hazaribagh Rath Yatra

झारखंड के हजारीबाग के चौपारण में रथ यात्रा को काफी धूमधाम के साथ निकला गया है. इस भव्य रथयात्रा में देश की केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल और सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु नाचते झूमते रथ यात्रा में शामिल हुए. रथ यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में भक्तों का जनसैलाब सड़कों पर देखने को मिला. रथयात्रा अपने निर्धारित स्थल सियारकोनी चैथी मोड चौपारण से प्रारंभ होगा, जो बिगहा बाजार स्थित हनुमान मंदिर तक पहुंचा. वहीं 11 जुलाई को पुनः रथयात्रा की वापसी होगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link