Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2280481
photoDetails0hindi

Indian Sweet: अगर आप भी मीठा खाने के शौकीन है तो, जरूर से चखें यहां के पेड़े

बांका का पेड़ा देश भर में सबसे प्रसिद्ध मिठाइयों में से एक हैं.

Banka Peda

1/6
Banka Peda

बांका का पेड़ा देश भर में सबसे प्रसिद्ध मिठाइयों में से एक हैं. इसका स्वाद खाने में काफी अच्छा होता है. 

 

Famous Sweet

2/6
Famous Sweet

वैसे तो देखने में ये मिठाई काफी सामान्य सा ही दिखता है. लेकिन जब आप इसे चखेंगे, तब इसके स्वाद के मुरीद हो जाएंगे. बांका का पेड़ा खाने में काफी स्वादिष्ट होता है.

Traditionally Making Method

3/6
Traditionally Making Method

सबसे खास बात, जो इस पेड़े को और भी बेहतर बनाती है वो है इसका परंपरिक तरिके से बनाने के तरिका और स्वाद. जो कि पिछले 35 सालों से वैसा का वैसा ही है. 

Shop Location

4/6
Shop Location

बांका के पेड़े को चखने के लिए आपको बांका जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर शंभूगंज प्रखंड स्थित भलुआ गांव जाना होगा. पिछले 35 साल से इसी स्थान पर मशहूर पेड़े का दुकान है. जहां दूर-दराज से लोग सिर्फ इसका स्वाद चखने के लिए आते है. 

Banka Sweet

5/6
Banka Sweet

ये दुकान अपने स्वाद और गुणवत्ता के लिए इतना मशहूर है कि लोग यहां दूर-दूर से आर्डर देते है और फिर दुकानदार उसे अलग-अलग स्थान पर सप्लाई करता है. 

Sweet Sale

6/6
Sweet Sale

बांका के इस दुकान से प्रतिदिन 7000 से अधिक पेड़ा सप्लाई किया जाता है, वहीं दिन में 15 से 20 किलो पेड़े की बिक्री होती है. आपको बता दें यहां 400 रुपये किलो के हिसाब से पेड़ा बेचा जाता है.