Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar1788095
photoDetails0hindi

iPhone 15 Pro Max: 6 बड़े अपग्रेड के साथ होगा लॉन्च, एक्शन बटन से लेकर पेरीस्कोप लेंस तक सब कुछ होगा नया

iPhone 15 Pro Max: इस साल सितंबर या अक्टूबर में Apple अपने लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है. इस  iPhone में एक्शन बटन से लेकर पेरिस्कोप लेंस तक सब कुछ अपग्रेड और नया होगा. ऐसे में आईफोन यूजर्स भी इस अपकमिंग सीरीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. 

कस्टमाइज एक्शन बटन

1/6
कस्टमाइज एक्शन बटन

iPhone 15 Pro Max में यूजर्स को एक ऐसा बटन मिलेगा, जिसे यूजर्स अपनी जरूरत के मुताबिक कस्टमाइज कर सकेंगे. इससे पहले यह बटन एक रेंडर्स में देखा जा चुका है जो आसानी से फोन के  Ring/Silent switch को स्विच कर सकता है. 

 

डायनामिक आइसलैंड नॉच

2/6
डायनामिक आइसलैंड नॉच

लीक्स रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल लॉन्च होने वाले चारों हैंडसेट में Dynamic Island नॉच का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि बीते साल लॉन्च हुए 4 फोनों में से सिर्फ दो ही मॉडल में  किया गया था. 

धमाकेदार बैटरी

3/6
धमाकेदार बैटरी

iPhone 15 Pro Max में 4,852mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है, जबकि 14 Pro Max में 4,323mAh की बैटरी इस्तेमाल किया गया था. साथ ही इस साल लॉन्च होने वाले फोन में 1TB वेरिएंट को भी पेश किया जा सकता है.   

लेटेस्ट चिपसेट

4/6
लेटेस्ट चिपसेट

Apple के लेटेस्ट अपकमिंग फोन, आईफोन 15 प्रो मैक्स को Bionic A17 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही इसमें लेटेस्ट  iOS 17 software का भी इस्तेमाल किया गया है.  

मिलेंगे पतले बेजेल

5/6
मिलेंगे पतले बेजेल

अपकमिंग iPhone 15 Pro Max में यूजर्स को पुराने मॉडल की तुलना में और ज्यादा कम बेजेल है. इससे यूजर्स को उसी साइज में ज्यादा बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलेगा. 

 

मिलेगा टाइप सी यूएसबी पोर्ट

6/6
मिलेगा टाइप सी यूएसबी पोर्ट

इस साल लाइनअप iPhone 15 सारीज में Type C USB Port का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.