Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar704140
photoDetails0hindi

साथी खिलाड़ी अतानु दास के साथ तीरंदाज दीपिका कुमारी ने लिए सात फेरे, देखें तस्वीरें

दीपिका कुमारी अतानु दास के साथ परिणय सूत्र में बंधी. इस शादी समारोह में सरीक होने झारखंड के कई राजनेता व बड़ी हस्तियां पहुंची. 

परिणय सूत्र में बंधी दीपिका

1/5
परिणय सूत्र में बंधी दीपिका

ओलंपियन तीरंदाज दीपिका कुमारी अतानु दास के साथ परिणय सूत्र में बंधी. इस शादी समारोह में सरीक होने झारखंड के कई राजनेता व बड़ी हस्तियां पहुंची. 

साथी खिलाड़ी अतनु दास से रचाई शादी

2/5
साथी खिलाड़ी अतनु दास से रचाई शादी

अतनु के बारे में बात करते हुए ने कहा था कि अतनु दास 2008 से साथी खिलाड़ी रहे हैं. हम साथ में ही खेलते थे, इसीलिए हमारी बॉन्डिंग बहुत अच्छी बनी है. दीपिका ने अपने होने वाले पति अतनु की खासियत बताते हुए कहा कि, वो बहुत सपोर्टिव और बहुत कूल है.

 

रखा गया नियमों का ध्यान

3/5
रखा गया नियमों का ध्यान

दीपिका के पिता अपनी बेटी की शादी को लेकर सपने देखे थे. लेकिन कोविड-19 की वजह से सिर्फ 50 कार्ड बनाए गए और प्रशासन द्वारा निकाले गए नियम का पालन कर शादी का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि, ज्यादा लोगों को शादी में नहीं बुला पाएंगे इस बात का थोड़ा मलाल है.

दीपिका की पसंद का रखा गया ख्याल

4/5
दीपिका की पसंद का रखा गया ख्याल

भले ही शादी में कम लोगों को बुलाया गया है, लेकिन शादी की तैयारियों में कोई भी कमी नहीं है. इसीलिए खाने पर भी खासा ध्यान दिया गया है, दीपिका खाने की शौकीन हैं, इसीलिए उन्होंने कहा कि वेज और नॉनवेज दोनों की व्यवस्था की गई है और काफी लजीज भोजन मेहमानों के लिए तैयार किए गए हैं. 

हनीमून पर कश्मीर जाना चाहते हैं दीपिका-अतनु

5/5
हनीमून पर कश्मीर जाना चाहते हैं दीपिका-अतनु

खेल की वजह से पूरी दुनिया घूम चुकी दीपिका अब अपने देश घूमना चाहती हैं. दीपिका का कहना है कि, भले ही वह पूरी दुनिया घूम चुकी हैं. लेकिन भारत में ही बहुत कम जगह पर जाने का मौका मिला है और अपना खुद का देश देखने का मौका मिलेगा तो जरूर पूरी फैमिली के साथ खुद की कंट्री घूमने के लिए जाना चाहेंगी. उन्होंने कहा कि, उनकी सबसे खास जगह जम्मू कश्मीर और लेह लद्दाख है.