Bihar ke top 10 schools: आज के इस आधुनिक युग में हर पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे तमाम सुविधाओं से संपन्न और अच्छे स्कूल में पढ़ाई करें. इसके लिए पेरेंट्स कड़ी मशक्कत भी करते हैं. ऐसे में अगर आप बिहार में रहते हैं और आपको अपने बच्चे के लिए एक अच्छे स्कूल की तलाश है तो आप हमारी इस लिस्ट को देख सकते हैं.
इसकी स्थापना पटना शहर में तक्षशिला एजुकेशन और डी.पी.एस के जॉइंट वेंचर के तौर पर 1998 में हुई थी जो सीबीएसई एजुकेशनल बोर्ड द्वारा एफिलिएटेड है.
डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल सीबीएसई से एफिलिएटेड एक को-एजुकेशनल स्कूल है जो कि खगौल में स्थित है.
यह सीबीएसई से एफिलिएटेड एक उच्च माध्यमिक कैथोलिक स्कूल है जो वर्ष 1858 में पूर्व छात्रों और ईसाई सोसाइटी के सदस्यों द्वारा स्थापित किया गया था.
यह एक सह-शैक्षिक, अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय है जो भारतीय स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा परिषद (CISCE), नई दिल्ली से एफिलिएटेड है.
सीबीएसई से एफिलिएटेड एक सह-शैक्षिक, अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय है जो वर्ष 1988 में स्थापित किया गया था.
यह सीबीएसई से एफिलिएटेड एक गर्ल्स स्कूल है जो कि रोमन कैथोलिक ऑर्किडेसिस से जुड़ा हुआ है.
वर्ष 1852 में स्थापित यह हाई स्कूल CISCE बोर्ड से एफिलिएटेड है.
इसकी स्थापना 1969 में ईसाई धार्मिक अल्पसंख्यक संस्थान द्वारा की गई थी जो सीबीएसई से एफिलिएटेड है.
सीबीएसई से एफिलिएटेड इस स्कूल की स्थापना आचार्य श्री सुदर्शन ने की थी, जिसका उद्देश्य छात्रों की सहज प्रतिभा को प्रशिक्षित करना है.
1965 में डोनाल्ड पैट्रिक गैल्स्टोन और बारबरा गैल्स्टोन द्वारा स्थापित यह स्कूल सीबीएसई से एफिलिएटेड है. यह एक सह-शैक्षणिक, अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय है.