Sawan 2024: बिहार समेत देश के अन्य राज्यों में सावन के पहले सोमवार व्रत को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. लोग बड़े ही भक्ति भाव के साथ सावन के पहले सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने में मगन है.
राघोपुर थाना क्षेत्र के गणपतगंज धरहरा स्थित भीमाशंकर महादेव स्थान में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. अहले सुबह से ही बाबा दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होने लगी है.
सावन माह के पहली सोमवारी में शिव भक्तों की आस्था और विश्वास पूरी तरह से देखने को मिल रहा है. लोहरदगा जिला के 8वीं सदी के कई शिवालयों में भक्त सुबह से ही जलाभिषेक करने पहुंचे है.
बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत सुल्तानगंज में सावन की पहली सोमवारी के दिन भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है. सुल्तानगंज के प्रसिद्ध शिव मंदिर में पूरे देश भर से शिव भक्त पहुंचने लगे हैं. तमाम इंतजाम होने के बावजूद भीड़ को कंट्रोल करने में काफी मुश्किलें आ रही है.
छपरा के प्रसिद्ध शिल्हौरी शिव मंदिर में सावन के पहले सोमवार के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई है. लाखों श्रद्धालु दूर दराज से प्रतिदिन सावन में यहां पहुंचते हैं. शिल्हौरी का यह मंदिर वही स्थल है, जहां भगवान विष्णु ने माया की नगरी की रचना की थी.
कोडरमा के प्रसिद्ध ध्वजाधारी धाम में भी सावन की पहली सोमवारी के मौके पर शिव भक्तों का तांता लगा है. सुबह से ही यहां बड़ी संख्या में शिव भक्त पहुंच रहे हैं. भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जल अर्पण कर मन्नते मांग रहे हैं.
पहली सोमवारी को लेकर बिहार शरीफ के नीलकंठेश्वर और जंगलिया बाबा मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी है. लोग लंबे-लंबे कतार में लगकर बाबा को जल चढ़ाने का इंतजार कर रहें है.
उदनाबाद स्थित बाबा दुखहरण नाथ मंदिर में सावन की पहली सोमवारी पर हजारों की संख्या में शिव भक्त बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचे है. उत्तरवाहिनी उसरी नदी से पवित्र जल भरकर श्रद्धालु मंदिर पहुंच महादेव का जलाभिषेक कर रहे हैं.