PM मोदी का बिहार-झारखंड दौरा आज, पटना मेट्रो सहित कई योजनाओं की रखेंगे आधारशिला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar499486

PM मोदी का बिहार-झारखंड दौरा आज, पटना मेट्रो सहित कई योजनाओं की रखेंगे आधारशिला

पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम मोदी बेगूसराय से ही पटना मेट्रो परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे. 

नरेंद्र मोदी का बिहार और झारखंड दौरा आज. (फाइल फोटो)

पटना/रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार को) बिहार और झारखंड के दौरे पर रहेंगे. वह सबसे पहले बिहार के पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वह बरौनी जाएंगे. पटना एयरपोर्ट पर राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनका स्वागत करेंगे. पीएम मोदी बिहार को कुल 33 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे. योजनाओं के शिलान्यास, कार्यारंभ और उद्घाटन की तैयारी पूरी हो चुकी है.

पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम मोदी बेगूसराय से ही पटना मेट्रो परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे. वहीं, पटना, बाढ़, सुल्तानगंज और नौगछिया में सीवेज से जुड़ी आधारभूत संरचनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. बरौनी के कार्यक्रम के बाद पीएम हजारीबाग जाएंगे.

पीएम मोदी जिन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास  :
>> पटना मेट्रो रेल परियोजना
>> बरौनी रिफाइनरी की क्षमता का विस्तार
>> पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर LPG पाइपलाइन का विस्तार
>> बरौनी रिफाइनरी की क्षमता का विस्तार
>> अमोनिया यूरिया उर्वरक कॉम्प्लेक्स
>> 96 KM की सीवरेज परियोजना
>> 22 जिलों में अमृत परियोजना
>> छपरा में मेडिकल कॉलेज

क्या फायदा होगा?
>> दानापुर, मीठापुर, पटना स्टेशन, न्यू ISBT के यात्रियों को फायदा 
>> पूर्वी भारत में पेट्रो उत्पादों की मांग पूरी होगी 
>> पटना-मुजफ्फरपुर तक विस्तार होगा
>> बिहार-नेपाल की एविएशन फ्यूल की जरूरत पूरी होगी 
>> यूरिया-रासायनिक-उर्वरक में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी
>> 6.7 करोड़ लीटर गंदा पानी गंगा नदी में मिलने से रूकेगा
>> पानी का सकंट खत्म होगा, सीवरेज कनेक्शन होगा
>> सैकड़ों छात्रों को फायदा होगा

इन योजनाओं का होगा उद्घाटन : 

>> पटना रिवर फ्रंट डेवलपमेंट फेज-1
>> जगदीशपुर-हल्दिया प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना फेज-1
>> बोकारो-धामरा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना फेज-1
>> पटना में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन 
>> पटना-रांची एसी साप्ताहिक ट्रेन
>> बरौनी-कटिहार-कुमेदपुर रेलखंड का विद्युतीकरण
>> मुजफ्फरपुर-सुगौली-बेतिया रेलखंड का विद्युतीकरण
>> सुगौली-रक्सौल रेलखंड का विद्युतीकरण
>> फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड का विद्युतीकरण
>> बिहारशरीफ-दनियांवा रेलखंड का विद्युतीकरण

पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम:

>> सुबह 9.30 बजे दिल्ली से पटना के लिए रवाना होंगे
>> 11.05 बजे पटना से बरौनी के लिए रवाना होंगे
>> 11.50 बजे बरौनी हेलीपैड पर उतरेंगे 
>> दोपहर 12 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे 
>> 12.30 बजे पीएम मोदी का संबोधन
>> 1.15 बजे बरौनी से हजारीबाग के लिए रवाना होंगे
>> 2 बजे हजारीबाग पहुंचेंगे पीएम मोदी और कार्यक्रम में शामिल होंगे और वहां से रांची जाएंगे