बिहारः लूट आरोपी चार कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar547075

बिहारः लूट आरोपी चार कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अररिया जिले में भरगामा पुलिस ने चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. 

अररिया में कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

अररियाः बिहार के अररिया जिले में भरगामा पुलिस ने चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस को एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस मिले हैं. मामले को लेकर फारबिसगंज डीएसपी मनोज कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.

गिफ्तार अपराधियों के बारे में बताता हुए पुलिस ने कहा कि यह चारों अपराधी अलग-अलग समूह बनाकर व्यवसायियों को लूटने का काम किया करते थे. इसी क्रम में एक व्यवसाई को लूट की योजना बना रहे थे.

जिसमें स्थानीय लोगों को इसका पता चलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दो को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर दो अन्य अपराधियों को भई गिरफ्तार किया गया. हालांकि, एक अभी भी फरार चल रहा है, जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

पुलिस ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी से पता चला कि यह लोग इस तरह की लूट की घटना को पहले भी अंजाम दे चुके हैं. इन्होंने बंधन बैंक के एक कर्मी से भी लूट की थी, इसको लेकर पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है. और उनका मानना है कि अब अपराध पर थोड़ा लगाम लगेगा.