बिहार: पुलिस ने ध्वस्त की नक्सलियों की साजिश, जिंदा कारतूस-केन बम सहित कई सामान बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar558691

बिहार: पुलिस ने ध्वस्त की नक्सलियों की साजिश, जिंदा कारतूस-केन बम सहित कई सामान बरामद

पुलिस ने चार नक्सली वर्दी, एक देसी कट्टा, एक दर्जन से अधिक जिंदा कारतूस, 4 केन बम, 3 बंडल जिलेटिन, 1 बैग की बरामदगी और केन बम बरामद भी हुआ है, जिसे बाद में डिफ्यूज किया गया. 

छापेमारी के बाद सरयू को हिरासत में लिया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नवादा: बिहार के नवादा के सिरदला थाना क्षेत्र के पारकुरहा गांव में पुलिस ने बड़े स्तर पर छापेमारी की. पुलिस ने छापेमारी में हथियार, विस्फोटक सामग्री, नक्सली वर्दी आदि बरामद हुए हैं.

पुलिस ने चार नक्सली वर्दी, एक देसी कट्टा, एक दर्जन से अधिक जिंदा कारतूस, 4 केन बम, 3 बंडल जिलेटिन, 1 बैग की बरामदगी और केन बम बरामद भी हुआ है, जिसे बाद में डिफ्यूज किया गया.  सरयू प्रसाद के घर पर छापेमारी में ये सामान बरामद हुआ है. 

छापेमारी के बाद सरयू को हिरासत में लिया गया है. एएसपी अभियान कुमार आलोक, रजौली एसडीपीओ संजय कुमार के नेतृत्व में ये छापेमारी हुई है. कोबरा, एसटीएफ रजौली व सिरदला थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की गई. पुलिस की तलाशी अभी भी जारी है.