Jharkhand Chunav 2024: `कल्पना सोरेन के राजनीति में आने से हमारी पत्नी झगड़ा करने लगी...`, जानें असम के CM के घर में क्यों होने लगी लड़ाई?
Jharkhand Assembly Election 2024: कल्पना सोरेन पर चुटकी लेते हुए असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके राजनीति में आने से हमारे घर मे हमारी पत्नी से झगड़ा होने लगा है.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने बरहेट और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेयर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया. इसको लेकर बीजेपी नेता और असम के मुख्यमंत्री हेमन्त बिश्व सरमा ने तंज कसते हुए कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के राजनीति में आने से हमारे घर मे हमारी पत्नी से झगड़ा होने लगा है. कल्पना सोरेन पर चुटकी लेते हुए असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा परिवारवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है.
हेमन्त बिश्व सरमा ने आगे कहा कि लगता है झारखंड में फिल्म 'एक-दूजे के लिए' की शूटिंग चल रही है. हेमन्त सोरेन और इनकी पत्नी कल्पना सोरेन एक-दूसरे के प्यार में कशीदे पढ़ रहे हैं. बीजेपी नेता ने यह बातें घाटशिला के बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा के दौरान कहीं. इससे पहले असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के सह चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने आदिवासियों के आरक्षण पर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि आदिवासियों को मिलने वाले आरक्षण की सुविधा में भौगोलिक दायरे की सीमा को समाप्त करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- Jamua Assembly Seat: क्या इस बार जमुआ विधानसभा सीट पर JMM मार पाएगा बाजी?
उन्होंने कहा था कि आरक्षण में राज्यों की भौगोलिक सीमा को समाप्त करने के सभी आदिवासी नेताओं को एकजुट होने की जरूरत है. बीजेपी नेता ने कहा था कि जिस तरह से हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को झारखंड में आदिवासी का दर्जा नहीं मिल पा रहा है, उसी तरह से चाय बागान का मामला भी है. इसे देशभर के आदिवासी नेताओं को पहल करने की जरूरत है, ताकि ओडिशा के आदिवासियों को झारखंड में और झारखंड के आदिवासियों को असम में भी एसटी का दर्जा मिल सके.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!