Bihar News: बिहार में देररात 19 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, 3 को अतिरिक्त प्रभार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2481190

Bihar News: बिहार में देररात 19 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, 3 को अतिरिक्त प्रभार

Bihar News: सामान्य प्रशासन विभाग के अधिसूचना के मुताबिक पथ निर्माण विभाग में अब दो सचिव होंगे.बी. कार्तिकेय धनजी को ट्रांसफर करते हुए पथ निर्माण विभाग में सचिव बनाया गया है. संदीप कुमार पुडकलकट्टी पहले से सचिव के रुप में काम कर रहे हैं.

प्रतीकात्मक

Bihar News: बिहार में एक बार फिर से प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव देखने को मिला है. बिहार की नीतीश सरकार ने रविवार (20 अक्टूबर) की देररात 19 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया. इतना ही नहीं 3 आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. स्थानांतरित अधिकारियों में कई नवप्रोन्नत आईएएस अधिकारी है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक बी. कार्तिकेय धन जी को पथ निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है. पथ निर्माण विभाग में संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी भी अतिरिक्त प्रभार में सचिव बने रहेंगे. इस तरह से पथ निर्माण विभाग में अब दो सचिव होंगे.

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

  • बी. कार्तिकेय धनजी एसपीडी, बिहार शिक्षा परियोजना सचिव, पथ निर्माण
  • रचना पाटिल विशेष सचिव, सामान्य प्रशासन निदेशक, संग्रहालय
  • मीनेन्द्र कुमार सचिव, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सीईओ, शिक्षा वित्त निगम
  • राहुल कुमार निदेशक, संग्रहालय विशेष सचिव, वित्त
  • रंजिता श्रमायुक्त निदेशक, सामाजिक कल्याण
  • गीता सिंह अपर सचिव, खाद्य उपभोक्ता अपर सचिव, पशु मत्स्य
  • नवीन कुमार सिंह डीएमडी, बिहार विकास मिशन अपर सचिव, समाज कल्याण
  • मो. इबरार आलम अपर सचिव, विज्ञान प्रावैधिकी अपर सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण
  • कल्पना कुमारी अनुश्रवण पदाधिकारी, पंचायती राज अपर सचिव, कृषि
  • नंद लाल आर्य आप्त सचिव, मंत्री संतोष सुमन बंदोबस्त पदाधिकारी, नालंदा
  • रजनीश कुमार सिंह अपर सचिव, गृह (कारा) निबंधन आईजी सह उत्पाद कमिश्नर, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन
  • राजेश कुमार सिंह एडीएम बेगूसराय अपर सचिव, बीपीएससी
  • राकेश रंजन ओएसडी, एनबीपीडीसीएल जीएम, बेल्ट्रॉन
  • राजेश कुमार आप्त सचिव मंत्री कृष्णनंदन पासवान बंदोबस्त पदाधिकारी, पूर्णिया
  • मो. अहमद महमूद अपर सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण अपर सचिव, विज्ञान प्रावैधिकी
  • विनायक मिश्र प्रशासनिक पदाधिकारी, सामान्य प्रशासन निदेशक, मध्यान्न भोजन
  • मो. वारिश खां अपर आयुक्त, भागलपुर प्रमंडल सचिव, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
  • राजेश भारती ओएसडी, बिहार विकास मिशन श्रमायुक्त
  • संजय कुमार आयुक्त, मनरेगा संयुक्त सचिव, ग्रामीण कार्य
  • योगेन्द्र सिंह निदेशक, माध्यमिक शिक्षा एसपीडी बिहार शिक्षा परियोजना, एमडी शैक्षणिक आधारभूत संरचना
  • आनंद शर्मा निदेशक, पंचायती राज सीजीएम, बिहार विकास मिशन
  • अभिलाषा कुमारी शर्मा एसीईओ, जीविका आयुक्त मनरेगा

ये भी पढ़ें- पटना वालों को तोहफा पर तोहफा दे रहे नीतीश कुमार! छठ बाद देंगे बड़ा सरप्राइज, जानिए

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news