Bihar IPS Transfered: बिहार में एक बार फिर से पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल कर दिया गया है. बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के दो पदाधिकारियों एवं बिहार पुलिस सेवा के 9 पदाधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया. साथ ही दो IPS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. बिहार सरकार के गृह विभाग ने इससे जुड़ी अधिसूचना जारी की है. इनमें कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. पटना, पूर्णिया समेत कई अन्य जिलों में ये फेरबदल किए गए हैं. डीएसपी यातायात, सारण को सारण में ही पुलिस उपाध्यक्ष (मुख्यालय) का भी अतिरिक्त प्रभार मिला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार कैडर में अपनी सेवा दे रहे भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के दो अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. मुजफ्फरपुर नगर में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात IPS भानू प्रताप सिंह को अब पटना बुलाया गया है. वह अब दानापुर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी -1 के रूप में अपनी सेवा देंगे. वहीं दानापुर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 के पद पर सेवा दे रहीं IPS दीक्षा को अब सहायक पुलिस अधीक्षक, अपराध अनुसंधान विभाग, पटना के रूप में भेजा गया है. बिहार पुलिस के भी 7 पदाधिकारियों को इधर-उधर किया गया है.


ये भी पढ़ें- दरभंगा से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बम की खबर, तीन घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन


सारण में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात राकेश कुमार को अब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेखपुरा बनाया गया है. वहीं नवादा सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 अनोज कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा पटना बनाया गया है. पूर्णिया के बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलाश कुमार को नवादा भेजा गया है. मोतिहारी में पकड़ीदयाल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार का ट्रांसफर अब पूर्णिया किया गया है. वे हुलास कुमार की जगह लेंगे.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!