Bihar News: बिहार के राज्यपाल ने शुक्रवार (6 सितंबर) को प्रदेश के 9 विश्वविद्यालयों में परीक्षा नियंत्रक बदल दिए. उन्होंने नए परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति भी कर दी. इसको लेकर राज्यपाल सचिवालय ने जानकारी दी. राज्यपाल सचिवालय के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल. चोंगथु ने सभी 9 विश्वविद्यालयों के वीसी को पत्र भेजकर सूचना दी. कुलाधिपति के आदेश का पालन करते हुए यह किया गया. जिन विश्वविद्यालयों के परीक्षा नियंत्रक बदले हैं, उनमें वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के अलावा आठ अन्य अलग-अलग यूनिवर्सिटी शामिल हैं. वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवर इमाम को बदलकर पटना के पुनपुन में स्थित एसएमडी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनवारुल हक अंसारी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा डॉ शंकर कुमार मिश्र विभाग मनोविज्ञान टी.पी. कॉलेज, मधेपुरा को भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है. को वहीं डॉ.कृष्ण कुमार मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष, एलएनटी महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर और बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर को तिलका मांझी विश्वविद्यालय,भागलपुर का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है. इसी तरह डॉ. श्यामल किशोर एसोसिएट प्रोफेसर,दर्शनशास्त्र विभाग टीपीएस कॉलेज, पटना, को पटना विश्वविद्यालय का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है. डॉ सुबालाल पासवान विभाग मनोविज्ञान के आर.सी. कॉलेज, सकरा, बी.आर.ए. बिहार यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर को बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है.


ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश कुमार पहुंचे गया, विष्णुपद मंदिर में की पूजा, पितृपक्ष मेले का लिया जायजा


इसी तरह से डॉ मुकेश कुमार झा सहेयक प्रोफेसर पीजी विभाग राजनीति विज्ञान ए एन कॉलेज, पटना, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है. डॉ. अनवारुल हक अंसारी, एसोसिएट प्रोफेसर (पीजी इतिहास विभाग) एस.एम.डी. कॉलेज, पुनपुन, पटना को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है. डॉ. अशोक कुमार मिश्रा असिस्टेंट प्रोफेसर, अर्थशास्त्र विभाग जेड.ए. इस्लामिया कॉलेज, सिवान जे.पी. विश्वविद्यालय, छपरा को जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!