Bihar Politics: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही बिहार में 4 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की रणभेरी बज चुकी है. उपचुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश का सियासी पारा भी चढ़ गया है. इस उपचुनाव में प्रशांत किशोर की नई-नवेली 'जन सुराज पार्टी' भी हिस्सा ले रही है. पीके ने भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी की नाम की घोषणा कर दी है. तरारी सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा करते हुए पीके ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आगे बिहार में बीजेपी का भविष्य अंधकारमय है. अब इस मामले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पलटवार किया है. प्रशांत किशोर को निशाने पर लेते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि जो व्यक्ति जयंती के मौके पर शराबबंदी हटाने की बात करता हो, उसकी नियत और नीति बताने की जरूरत नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपचुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी भी लड़ेगी, इस पर जेडीयू के दिग्गज नेता और बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अधिकार है कि अपनी पार्टी बना कर चुनाव लड़े. कोई चुनाव लड़ते हैं तो कोई सामाजिक संगठन चलाते हैं. बाबासाहेब ने जो अधिकार दिया है उस पर किसी को कोई एतराज नहीं हो सकता. मंत्री श्रवण कुमार ने उपचुनाव की चारो सीटों पर एनडीए की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि इस बार चारो सीटें एनडीए जीतेंगी, क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में जो विकास हुआ है, उसे सारा भारत देख रहा है.


ये भी पढ़ें- पहली बार चुनावी मैदान में प्रशांत किशोर की पार्टी, बिहार के उपचुनाव में आजमाएगी दांव


जेडीयू नेता ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने सबको साथ लेकर चलने का काम किया है. हर वर्ग को हर समुदाय को इसका लाभ मिला है.  देश का पहला राज्य बिहार है जहां सरकार की हर सुविधा, हर साधन, हर एक व्यक्ति के पास पहुंची है. उन्होंने कहा कि विकास की रफ्तार को बढ़ाकर हर गांव को, हर समाज बढाया गया है. जिससे कि बिहार सुंदर दिखने लगा है, इसलिए बिहार की जनता NDA के पक्ष में मतदान करेगी. उन्होंने कहा कि जनता जिसको जनादेश देगी, वही सिकंदर होगा.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!