Bihar By-Election Result 2024: इमामगंज से मांझी की बहू आगे, रामगढ़ से जगदानंद के बेटे पिछड़े
Bihar By-Election Result 2024: बिहार में विधानसभा चार सीटों पर उपचुनाव में मतगणना जारी है. मतगणना के शुरुआती रुझानों में एनडीए के लिए राहत भरी खबर है. तीन सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी आगे चल रहे है जबकि बसपा एक सीट पर आगे चल रही है.
Bihar By-Election Result 2024: पटना: बिहार में विधानसभा चार सीटों पर उपचुनाव में मतगणना जारी है. इसको लेकर मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई है. मतगणना के शुरुआती रुझानों में एनडीए के लिए राहत भरी खबर है. तीन सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी आगे चल रहे है जबकि बसपा एक सीट पर आगे चल रही है. बेलागंज और रामगढ़ में जोरदार मुकाबला देखने को मिल रहा है. बेलागंज में जदयू की मनोरमा देवी चार राउंड के बाद करीब 7,000 से अधिक मतों से आगे चल रही हैं जबकि रामगढ़ सीट से बहुजन समाज पार्टी के सतीश कुमार सिंह यादव चार राउंड के बाद 3,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं. यहां राजद तीसरे नंबर पर है.
ये भी पढ़ें: बिहार उपचुनाव में लालू-तेजस्वी को भारी झटका! राजद चारों सीटों पर पीछे
इधर, इमामगंज से भी एनडीए के लिए राहत भरी खबर है. यहां केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी सात राउंड के बाद 2,297 मतों से आगे है. तरारी से भी भाजपा के प्रत्याशी विशाल प्रशांत शुरुआती रुझान के साथ दो हजार मतों से आगे चल रहे हैं. सीपीआई (एमएल) के राजू यादव दूसरे नम्बर पर हैं.
उल्लेखनीय है कि बिहार की चार सीटों तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ पर मतदाताओं ने 13 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. चारों सीटों पर महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर है. इस उपचुनाव को आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. दोनों ही गठबंधन के लिए यह उपचुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है. इस उप चुनाव में 38 उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर है.
इनपुट - आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!