Bihar Caste Census: जातीय जनगणना में बिहार की आबादी कुल 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 से अधिक बताई गई है. जातीगत जनगणना की रिपोर्ट से राज्य में तमाम धर्मों को मानने वाले लोगों का डेटा भी सामने आ गया है.
Trending Photos
Bihar Caste Census: बिहार में नीतीश सरकार ने तमाम बाधाओं को पार करते हुए जातीय जनगणना की रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दी है. सरकार द्वारा जारी जातीगत जनगणना की रिपोर्ट में कई बातों का खुलासा हुआ. जातीय जनगणना में बिहार की आबादी कुल 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 से अधिक बताई गई है. जातीगत जनगणना की रिपोर्ट से राज्य में तमाम धर्मों को मानने वाले लोगों का डेटा भी सामने आ गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में हिन्दुओं की आबादी सबसे ज्यादा है, तो दूसरे नंबर पर मुस्लिम आबादी है.
प्रदेश में 81.99 फीसदी आबादी हिंदू हैं. तो राज्य में कुल आबादी का 17.70 फीसदी हिस्सा मुस्लिम धर्म को मानता है. राज्य में ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों की संख्या 1 फीसदी से भी कम हैं. राज्य में ईसाइयों की आबादी कुल आबादी का महज 0.05 फीसदी है. सिख धर्म 0.011 प्रतिशत है. आबादी 14 हजार 753 है. बौद्ध धर्म 0.0851 प्रतिशत है. आबादी 1 लाख 11 हजार 201 है. जैन धर्म 0.0096 प्रतिशत है. वहीं प्रदेश में 1 लाख 66 हजार 566 लोग ऐसे हैं जो किसी धर्म को नहीं मानते हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Caste Census: नीतीश सरकार ने जारी की जातिगत जनगणना की रिपोर्ट, जानें कौन सी जाति की कितनी आबादी?
लालू के 'MY' वोटबैंक को मिली ताकत!
जातीय जनगणना की रिपोर्ट से राजद अध्यक्ष लालू यादव के 'MY' वोटबैंक को ताकत मिली है. रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में 17.70 फीसदी मुसलमान हैं. संख्या के हिसाब इनकी आबादी 2 करोड़ 31 लाख 49 हजार 925 है. वहीं प्रदेश में यादवों की आबादी 14 फीसदी है. 'MY' समीकरण को मिला दें तो ये आंकड़ा 31.70 फीसदी पहुंच गया है. इसी वोटबैंक की दम पर लालू यादव ने बिहार में लगभग 15 साल तक राज किया है.