पटना: बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल मो. आरिफ मोहम्मद खान सोमवार को पटना पहुंचे. हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी के लिए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय चौधरी समेत कई मंत्री मौजूद रहे. पटना हवाई अड्डे पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. नवनियुक्त राज्यपाल मो. आरिफ मोहम्मद खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह बिहार के इतिहास को जानते हैं और उसका उनके जीवन पर गहरा असर है. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नए राज्यपाल का सभी नेताओं और उपस्थित गणमान्य लोगों से परिचय कराया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा, "मैं बिहार के गौरवशाली इतिहास को जानता हूं. बिहार का गौरवशाली इतिहास है. भारतीय संस्कृति और इतिहास में बिहार का क्या योगदान है, जानता हूं. उसके नाते इस दायित्व का असर मेरे ऊपर है. मैं यहां के ऐतिहासिक और गौरवशाली परंपरा के अनुरूप दायित्व निर्वहन करने का प्रयास करूंगा."


इससे पहले मो. आरिफ मोहम्मद खान केरल के राज्यपाल थे. 24 दिसंबर को केंद्र सरकार ने बिहार सहित कई राज्यों के राज्यपालों को बदल दिया था. केरल के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल रहे आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया था, वहीं बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को केरल का गवर्नर नियुक्त किया गया था.


ये भी पढ़ें- Dhanbad News: धनबाद में अतिक्रमण पर चला रेलवे का बुलडोजर, 60 घरों के लोग हुए बेघर


उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के बरवाला गांव में पैदा हुए आरिफ मोहम्मद खान ने छात्र जीवन से ही सियासत में कदम रख दिया था. बुलंदशहर से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ने गए तो सियासी पारी का आगाज किया. एएमयू में पहले महासचिव बने और फिर अध्यक्ष के रूप में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ का नेतृत्व किया.


इनपुट- आईएएनएस


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!