Bihar News: विजय कुमार सिन्हा के बयान पर कांग्रेस और RJD का पलटवार, कहा- ये UP-मणिपुर नहीं
Bihar News: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के बयान पर कांग्रेस और आरजेडी हमलावर है. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि ये यूपी और मणिपुर नहीं है कि लगातार हिंसा हो रही है.
Bihar News: बिहार में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर इन दिनों बीजेपी नीतीश सरकार पर हमलावर है. बीते दिन बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सरकार को घेरते हुए कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने ने कहा था कि जब तक राज्य में सत्ता परिवर्तन नहीं होगा, तब तक हत्या, अपहरण, लूट, बलात्कार, रंगदारी जैसे मामलों की गिनती बढ़ती रहेगी. इन सब से मुक्ति पाने के लिए हर बिहारी को संकल्प लेना होगा. वहीं, इसको लेकर 25 दिसंबर, 2023 दिन सोमवार को आरजेडी और कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई है.
ये यूपी और मणिपुर नहीं है कि लगातार हिंसा हो रही है!
आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि बिहार में अगर कहीं अपराध हो जाता है, तो अपराधी जेल के सलाखों के पीछे दिखाई पड़ता है. दादा-पोता की हत्या कर दें, पुजारी प्रेम प्रसंग में मर जाए, कोई एक्सीडेंट से मृत्यु हो जाए, ये सब लॉ एंड ऑर्डर का मामला नहीं है. मगर कहीं अपराधी ने अपराध को अंजाम दिया है, तो तत्काल उसे पकड़ कर जेल के सलाखों में बंद कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि ये यूपी और मणिपुर नहीं है कि लगातार हिंसा हो रही है. बिहार में अगर अपराधी सर उठाएंगे, तो कानून उसे कुचल देगा. बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: नाराजगी पर नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कहा- हमें नहीं चाहिए कोई पोस्ट
अपराधियों को संरक्षित करने वाली भाजपा
कांग्रेस प्रवक्ता विनोद शर्मा ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार में कानून का राज है. मुख्यमंत्री ने कभी अपराधियों और अपराध से समझौता नहीं किया. लगातार अपराधियों पर कार्यवाही हुई है. हमेशा पुलिस सतर्क रही है. छिटपुट घटनाएं घटती है. बीजेपी को सत्ता से बाहर आने के बाद कानून और लॉ एंड ऑर्डर पर चिंता होती है. खुद ही अपराधियों को संरक्षित करने वाली भाजपा बड़ी-बड़ी बातें करती है, जबकि उनके शासित राज्यों में सबसे ज्यादा आपराधिक घटनाएं घटती है.
रिपोर्ट: निषेद कुमार
ये भी पढ़ें- 'अटल जी ने हमको बनाया था सीएम...', 99वीं जयंती पर याद कर नीतीश ने कही ये बात