Manish Kashyap News: बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप (YouTuber Manish Kashyap) आज यानी शनिवार (23 दिसंबर) को पटना की बेऊर जेल से रिहा हो सकते हैं. पटना हाईकोर्ट (Patna high court) से राहत मिलने के बाद मनीष कश्यप की रिहाई का रास्ता साफ हो चुका है. बता दें कि वह 9 महीने बाद वो जेल बंद हैं. उन्हें तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ कथित हिंसा को लेकर एक वीडियो बनाने और उसे वायरल करने के मामले में जेल भेजा गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनीष को शुक्रवार (22 दिसंबर) को ही रिहा करना था, लेकिन कागजात को लेकर कुछ गड़बड़ी होने से रिहाई नहीं हो सकी थी. जानकारी के मुताबिक, न्यायालय से जो कागजात भेजे गए थे, उसमें नाम में अंतर आ गया था. जिसके चलते मनीष को शुक्रवार को रिहा नहीं किया जा सका था. दरअसल, मनीष कश्यप उसका असली नाम त्रिपुरारी तिवारी बताया जाता है, जबकि रिहाई के कागजात पर त्रिपुरारी कुमार लिख दिया गया था. इस कारण संशोधन के लिए कागजात वापस भेज दिए गए.


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू यादव से नजदीकी ललन सिंह को पड़ेगी भारी? हो सकती JDU अध्यक्ष पद से छुट्टी


आज भी रिहाई पर सस्पेंस


मनीष कश्यप की आज भी रिहाई पर सस्पेंस बरकरार है. कानूनी जानकारों के मुताबिक, कागजात में नाम सही हो कर अगर समय से जेल प्रशासन को पेपर नहीं मिले तो रिहाई संभव नहीं हो सकेगी. अगर सही समय से अदालत में पेपर वर्क कंपलीट नहीं हुआ तो फिर शीतकाल की छुट्टी के बाद न्यायालय खुलने पर उसे रिहा किया जाएगा.