रांची: भारतीय जनता पार्टी झारखंड के विधानसभा चुनाव में पराजय के कारणों की समीक्षा में जुटी है. शनिवार और रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल. संतोष की उपस्थिति में रांची स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित चार मैराथन बैठकें हुईं. इन बैठकों में सामने आए तथ्यों के आधार पर भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपी जाएगी, जिस पर नई दिल्ली में 3 दिसंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में समीक्षा बैठक होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रांची में दो दिनों तक हुई मैराथन बैठकों में हारे हुए प्रत्याशियों, पार्टी के जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों और विभिन्न मोर्चों के अध्यक्षों ने नेतृत्व को बताया कि जेएलकेएम पार्टी द्वारा कई सीटों पर भाजपा के कैडर वोटों में सेंधमारी, कई स्थानों पर बागियों और भितरघातियों की वजह से चुनाव परिणाम प्रतिकूल रहे. इन बैठकों में यह बात भी सामने आई कि हेमंत सरकार की ओर से चुनाव के ठीक पहले 'मंईयां योजना' के तहत महिलाओं के बैंक खाते में रकम भेजे जाने से भी वोटर प्रभावित हुए. पार्टी के विजयी प्रत्याशियों ने भी चुनाव अभियान के दौरान अपने अनुभव बैठक में साझा किए.


राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल. संतोष ने पार्टी के पदाधिकारियों, नवनिर्वाचित विधायकों और चुनाव में पराजित प्रत्याशियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इस पराजय को एक सबक के तौर पर लेना है. जिस भी मोर्चे पर कमजोरी रही, उनकी पहचान करने के बाद हमें दोगुनी ऊर्जा के साथ संगठनात्मक मजबूती और पार्टी की नीतियों के प्रचार के लिए काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में 3 दिसंबर को होने वाली बैठक के बाद झारखंड में पार्टी के सदस्यता अभियान को रणनीतिक तौर पर सफल बनाना है. पूरे देश में सदस्यता अभियान चलाया जा चुका है, लेकिन झारखंड में चुनावी प्रक्रिया की वजह से इसे कुछ महीने के लिए स्थगित रखा गया था.


ये भी पढ़ें- Jharkhand Cabinet: झारखंड में जल्द होगा कैबिनेट का गठन, कांग्रेस और राजद की लिस्ट का इंतजार


संगठन महामंत्री ने कहा कि संतोष की बात यह है कि इस चुनाव में हमारी पार्टी के वोट प्रतिशत में वृद्धि हुई है. हमें गांव-गांव जाकर मतदाताओं का आभार जताना है. आने वाले दिनों में नगर निकायों के चुनाव होने हैं. यह चुनाव भी हमारी संगठनात्मक रणनीति को धार देने का अवसर साबित होगा. समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने की. इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रवींद्र राय, क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, झारखंड के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय और कार्यालय मंत्री हेमंत दास सहित कोर कमेटी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.


इनपुट- आईएएनएस


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!