Jharkhand Cabinet: झारखंड में नई सरकार बनने के बाद जल्द ही कैबिनेट का गठन होने वाला है.जेएमएम ने बताया कि कैबिनेट विस्तार के लिए कांग्रेस और राजद की लिस्ट का इंतजार है.
Trending Photos
रांची: झारखंड की नवनिर्वाचित सरकार में कैबिनेट विस्तार को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रवक्ता मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि गठबंधन में शामिल सहयोगी दलों के शीर्ष नेताओं से इस विषय पर बातचीत चल रही है. सबका प्रयास है कि बहुत जल्द कैबिनेट अपने पूर्ण स्वरूप में आ जाए. कांग्रेस पार्टी की तरफ से अभी उनके नामों की सूची नहीं मिली है. कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की सूची मिलने के बाद हमारी सूची फाइनल होने में देरी नहीं होगी. इसके बाद बहुत जल्द कैबिनेट को मूर्त स्वरूप दिया जाएगा.
कैबिनेट में विभागों के बंटवारे के फॉर्मूले के बारे में पूछे जाने पर झामुमो प्रवक्ता ने कहा, "जो बातें संज्ञान में आई हैं, उसके हिसाब से इसको लेकर चर्चा जारी है. चार विधायकों या पांच विधायकों पर एक मंत्री की बात की जा रही है. हालांकि, व्यक्तिगत तौर पर पूछा जाए, तो पांच पर एक का फार्मूला व्यावहारिक प्रतीत होता है. बहुत बड़ी संख्या में विधायक जीतकर आए हैं. इस पर अंतिम निर्णय हमारे नेता हेमंत सोरेन लेंगे. इस विषय पर लोगों को बहुत ज्यादा सब्र खोने की जरूरत नहीं है. बहुत जल्द इस पर निर्णय ले लिया जाएगा."
झारखंड विधानसभा चुनाव में अधिक संख्या में युवाओं के जीतने को लेकर मनोज कुमार पांडेय ने कहा, "युवाओं को प्रतिनिधित्व निश्चित रूप से देखने को मिलेगा. एक युवा सरकार देखने को मिलेगी। लेकिन सिर्फ युवा ही नहीं, सामंजस्य और सुशासन के लिए अनुभव की भी आवश्यकता होती है. तो युवाओं के साथ अनुभव भी दिखेगा. हर वर्ग का प्रतिनिधित्व और महिला सशक्तिकरण के साथ एक संतुलित मंत्रिपरिषद देखने को मिलेगा.
इनपुट- आईएएनएस
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!