Jharkand Chunav 2024: `माटी, रोटी और बेटी को बचाने के लिए भाजपा जरूरी...`, हेमंत सोरेन पर हिमंता बिस्वा सरमा का जोरदार वार
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि उन्होंने (हेमंत सोरेन) अपने पिता की कसम खाकर पांच लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन एक भी युवा को नौकरी नहीं मिली है. वे जब अपने पिता के नहीं हुए, तो हम लोगों के क्या होंगे?
Himanta Biswa Sarma On Hemant Soren: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की 38 सीटों पर आज (सोमवार, 18 नवंबर) की शाम प्रचार थम गया. चुनावी शोर थमने से पहले झारखंड में बीजेपी के सह चुनाव प्रभारी और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने ताबड़तोड़ कई रैलियां की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी सरकार पर जोरदार जुबानी हमला बोला. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हेमंत सोरेन अपनी ही सरकार के मंत्री रहे आलमगीर आलम और इरफान अंसारी के गुलाम हो गए हैं. उनके कहने पर जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज जैसे कई जिलों में स्कूल शुक्रवार को बंद रखे जाते हैं. ऐसे में तो हिंदुओं को भी हनुमान जी की पूजा के लिए मंगलवार को छुट्टी दी जानी चाहिए.
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हजारीबाग जिले के महुदी में 30-40 साल से रामनवमी का जुलूस नहीं निकलने दिया जा रहा. गढ़वा में दुर्गा माता का विसर्जन जुलूस नहीं निकलने दिया जाता. ऐसी सरकार को इस बार गंगा नदी में विसर्जित कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड में हमारी-आपकी नहीं, इरफान अंसारी और आलमगीर आलम की सरकार चल रही है. ये लोग घुसपैठियों को बुलाते हैं और लव जिहाद करते हैं. माटी, रोटी और बेटी छीनने का काम करते हैं. माटी, रोटी और बेटी को बचाने के लिए भाजपा की सरकार बनाना जरूरी है. हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए असम के सीएम ने कहा कि उन्होंने अपने पिता की कसम खाकर पांच लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन एक भी युवा को नौकरी नहीं मिली है. उन्होंने शादी के बाद हर महिला को एक सोने का सिक्का देने का वादा किया था, वह भी हेमंत सोरेन ने नहीं दिया.
ये भी पढ़ें- दूसरे चरण की 38 सीटों पर चुनावी शोर थमा,हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी की साख दांव पर
असम के सीएम ने कहा कि हेमंत सोरेन जब अपने पिता के नहीं हुए, तो हम लोगों के क्या होंगे? वह अपने पिता की झूठी कसम खाते हैं. झारखंड सरकार की अबुआ आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि इस योजना का नाम अबुआ आवास नहीं, बबुआ आवास होना चाहिए, क्योंकि लोगों से 30 से 40 हजार रुपये बाबुओं द्वारा वसूला जाता है. हमारी सरकार बनती है तो झारखंड में 21 लाख लोगों को पक्के मकान बनाकर देंगे. हालत यह है कि आज झारखंड में ट्रैक्टर या साइकिल से अगर कोई बालू लेकर जाता है, तो पुलिस उसे पकड़ लेती है, लेकिन ट्रक और बड़े वाहनों से बालू जब यूपी और बिहार जाता है तो पुलिस उसे नहीं रोकती, क्योंकि इस धंधे में सरकार भी शामिल है.
ये भी पढ़ें- BJP ने बताया JMM का नया फुल फॉर्म, कांग्रेस पर भी जोरदार हमला बोला
उन्होंने कहा कि यह सरकार घरों में बहू और सास में झगड़ा लगवा रही है. पिछले छह महीने से बुजुर्गों और विधवाओं को पेंशन नहीं मिला है और यही पैसा काट कर मईया सम्मान योजना में माता को दिया जा रहा है. सास का पैसा बहू को और बहू का पैसा सास को देकर यह घर में झगड़ा लगवाया जा रहा है. हमारी सरकार आएगी तो सास को वृद्धा पेंशन के 2,500 रुपये और बहू को गोगो दीदी योजना के तहत 2,100 रुपये मिलेंगे. झारखंड में प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सीजीएल पेपर इस सरकार ने 25 से 30 लाख रुपये में बेचा है. हमारी सरकार बनते ही यह परीक्षा रद्द कराएंगे और साफ-सुथरे तरीके से परीक्षाएं करवाकर 2 लाख 87 हजार युवाओं को नौकरी दी जाएगी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!