BJP MLA Engineer Shailendra Controversial Statement: बिहार बीजेपी के विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने मुसलमानों को लेकर एक बार फिर से बड़ा विवादित बयान दिया है. उन्होंने मुसलमानों को देश के लिए खतरा बताया. उन्होंने कहा कि हम अपने बयान पर अडिग हैं. उन्होंने आगे कहा कि आतंकवादी कौन होता है? देशद्रोही कौन होता है? सैनिकों को कौन मारता है? मुस्लिम ही होते हैं. बीजेपी विधायक ने राजद पर वार करते हुए कहा कि इन लोगों का राजद सपोर्ट करती है. राजद और मुसलमान देश के लिए घातक हैं. उन्होंने बयान देते हुए कहा कि हम अपने बयान पर बिल्कुल अडिग हैं. इसमें गलत क्या है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि पूरे देश को अव्यवस्थित कौन करता है? सनातन धर्म को वोट करने वाले का विरोध कौन करता है? देश में आतंकवादी कौन है? मस्जिद पर मन्दिर का अवशेष कहां मिलता है? इन सारी गतिविधियों को कौन करता है? मुसलमान ही करता है और मुसलमानों का साथ कौन देता है, राजद वाला देता है. हमें मुसलमानों का वोट नहीं चाहिए क्योंकि मुसलमान देश के लिए घातक हैं. उसका वोट क्यों लें. आज सीमा पर सैनिकों को कौन मार रहा है? पाकिस्तान से हिन्दू मार रहा है या मुसलमान मार रहा है?


ये भी पढ़ें- नेताओं ने हाईजैक कर लिया BPSC छात्रों का आंदोलन? PK के बाद अब पप्पू यादव के बड़े बोल


बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि हमने 10 साल तक मुसलमानों के लिए खूब काम किया, खूब सेवा की. लेकिन उन्होंने हमको 10 वोट भी नहीं दिया. इंजीनियर शैलेंद्र ने राजद पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राजद को समाप्त कर दीजिए. यह राजद नहीं, बल्कि मिया है. चाहे वह कोई भी उम्मीदवार हो, वह मियां है. उन्होंने हिन्दुओं से आग्रह किया कि वे "हिन्दू बनें" और कहा कि यदि ऐसा नहीं करेंगे तो यह उनके लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हम एक बच्चा पैदा करते हैं, और वह 20 बच्चे पैदा करता है. बीजेपी विधायक के इस बयान पर सियासी घमासान मचना तय माना जा रहा है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!