BPSC Protest: नेताओं ने हाईजैक कर लिया BPSC छात्रों का आंदोलन? PK के बाद अब पप्पू यादव भी मर-मिटने को तैयार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2580479

BPSC Protest: नेताओं ने हाईजैक कर लिया BPSC छात्रों का आंदोलन? PK के बाद अब पप्पू यादव भी मर-मिटने को तैयार

BPSC Student Protest: पप्पू यादव ने पीएमसीएच जाकर घायल छात्रों से मुलाकात की. उन्होंने BPSC छात्रों के लिए मर-मिटने की बात कही है. इससे पहले पीके ने कहा था कि पहली लाठी हम खाएंगे.

पप्पू यादव

BPSC Student Protest: क्या BPSC छात्रों का आंदोलन हाईजैक हो गया है? रविवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद ये सवाल अब बड़ा अहम हो गया है. दरअसल, री-एग्जाम की मांग को लेकर छात्र शांतिपूर्वक गर्दनीबाग में आंदोलन पर बैठे थे. लेकिन प्रशांत किशोर जैसे कुछ नेताओं ने उन्हें गांधी मैदान बुलाकर पिटवा दिया. पीके ने ही गांधी मैदान में 'छात्र संसद' का आयोजन किया था, जिसमें आंदोलनकारी छात्रों को बुलाया. छात्र संसद में मार्च निकालने का निर्णय लिया गया. जेपी गोलंबर चौक के पास पुलिस ने मार्च को आगे बढ़ने से रोक दिया. जिसके बाद पुलिस और छात्रों में बहस शुरू हो गई. जब छात्रों पर लाठियां बरसने लगीं तो प्रशांत किशोर वहां से निकल गए. जबकि पीके ने बोला था कि पहली लाठी हम खाएंगे. कुछ ऐसा ही अब पूर्णिया सांसद पप्पू यादव कर रहे हैं. अब पप्पू यादव ने बच्चों के लिए मर-मिटने की बात कही है.

पप्पू यादव ने पीएमसीएच जाकर घायल छात्रों से मुलाकात की. अपने एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बीपीएससी छात्रों के लिए वे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. न्याय के लिए हर द्वार जाएंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में बीपीएससी छात्रों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. बच्चों के लिए मैं मर-मिटने को तैयार हूं. प्रशांत किशोर पर भड़कते हुए पप्पू यादव ने कहा कि खुद नया नेता बने हैं और छात्रों को धमका रहे हैं. अपनी औकात का धौंस दिखा रहे हैं. छात्र पुलिस से पिट रहे थे आप पीठ दिखा भाग गए, सवाल पूछने पर गाली.

ये भी पढ़ें- लाठीचार्ज के बाद भी पटना में डटे BPSC अभ्यर्थी, बोले- कोई देखने वाला नहीं है

उधर बीपीएससी छात्रों का समर्थन करते हुए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके कहा कि सरकार अभ्यर्थियों की आवाज दबाने के लिए की कार्रवाई ठीक नहीं है. कड़ाके की ठंड में पानी और लाठी चलाना अमानवीय है. उन्होंने कहा कि भाजपा का डबल इंजन युवाओं पर डबल अत्याचार का प्रतीक बन गया है. प्रियंका ने लिखा कि बिहार में तीन दिन के अंदर दूसरी बार छात्रों पर अत्याचार किया गया. परीक्षाओं में भ्रष्टाचार, धांधली, पेपर लीक रोकना सरकार का काम है. लेकिन भ्रष्टाचार रोकने की जगह छात्रों को आवाज उठाने से रोका जा रहा है. इस कड़ाके की ठंड में युवाओं पर पानी की बौछार और लाठी चार्ज करना अमानवीय है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news