Bihar Politics: जिनके दौर में अंधेरा, वो उजाले पर सवाल करते, जिन्होंने लूटा बिहार, वही विकास पर मजाक करते: जयराम विप्लव
Bihar Politics: भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट और प्रदेश प्रवक्ता जयराम विप्लव ने तेजस्वी यादव के हाल ही में दिए हुए आरोपों को झूठ और तथ्यों से परे बताते हुए कहा कि जिनके दौर में अंधेरा था, आज वो उजाले पर सवाल करते हैं.
Bihar Politics: भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट सह प्रदेश प्रवक्ता जयराम विप्लव ने तेजस्वी यादव के हालिया आरोपों को झूठ और तथ्यों से परे बताते हुए कहा, "जिनके दौर में अंधेरा था, आज उजाले पर सवाल करते हैं. जिन्होंने लूटा था बिहार, वही विकास पर मजाक करते हैं." विप्लव ने कहा कि युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदलने का काम राजद के 'जंगलराज' में हुआ. उस दौरान न शिक्षा का माहौल था और न रोजगार के अवसर. एनडीए सरकार ने कौशल विकास, स्टार्टअप योजना और औद्योगिक विकास के माध्यम से बिहार के युवाओं के लिए नए रास्ते खोले हैं. "राजद के शासन में विकास का मतलब अपराध और भ्रष्टाचार था. आज तेजस्वी यादव जिस विज्ञापन पर सवाल उठा रहे हैं, वह जनता को सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों से जोड़ने का माध्यम है."
ये भी पढ़ें: Bihar Weather Today: बिहार के 38 में से 28 जिले वालों को होगी टेंशन! मौसम विभाग का अलर्ट बहुत कुछ बता रहा
बुनियादी ढांचे
तेजस्वी यादव के पुल-पुलिया के आरोपों पर जवाब देते हुए विप्लव ने कहा, "राजद शासन में सड़कों और पुलों का कोई अस्तित्व नहीं था. एनडीए सरकार ने हजारों किलोमीटर सड़कें और सैकड़ों पुल बनाए हैं. यदि कहीं क्षति होती है, तो तुरंत मरम्मत कराई जाती है."
उद्योग और रोजगार
विप्लव ने कहा कि "राजद शासन के दौरान बिहार से उद्योग, धंधे और व्यापार खत्म कर दिए गए. एनडीए सरकार ने 12 लाख सरकारी नौकरियां और एमएसएमई व औद्योगिक नीति के जरिए 30 लाख रोजगार के अवसर सृजित करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं."
पलायन और भ्रष्टाचार पर पलटवार
विप्लव ने पलायन और भ्रष्टाचार के आरोपों पर कहा, "तेजस्वी यादव को अपने परिवार के इतिहास पर नजर डालनी चाहिए. राजद के शासन में अपराध और पलायन चरम पर था. एनडीए सरकार ने कानून व्यवस्था मजबूत कर बिहार को सुरक्षित बनाया है. भ्रष्टाचार पर टिप्पणी करने से पहले घोटाले के आरोपी तेजस्वी यादव को आत्ममंथन करना चाहिए."
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Actress Komal Singh: हरी साड़ी, सुनहरे बाल, लड़की है या बवाल! कोमल के पोस्ट पर फैंस कर रहे मजेदार कमेंट्स
जनता को भ्रमित करना बंद करें
जयराम विप्लव ने कहा, "तेजस्वी यादव को बिहार की जनता के प्रति जवाबदेह होना चाहिए. सिर्फ झूठे आरोप लगाने से सच्चाई नहीं बदलती. बिहार की जनता एनडीए के सुशासन और विकास को देख रही है. राजनीति आलोचना का नहीं, ईमानदार प्रयास का माध्यम है."
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!