रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन 30 अगस्त को भाजपा में शामिल होंगे. इस फैसले के बाद झारखंड की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव और झामुमो के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने इस संबंध में बात की. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झारखंड भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के फैसले का स्वागत किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाहदेव ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री रहते हुए चंपई सोरेन का जेएमएम में अपमान हुआ, उससे यह होना ही था. उन्होंने कहा कि चंपई सोरेन के आने से कोल्हान क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी खास तौर पर मजबूत होगी और यह झारखंड मुक्ति मोर्चा के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी. सोरेन परिवार के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा में किसी अन्य आदिवासी नेता का सम्मान नहीं है. 


चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने को लेकर झामुमो के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि चंपई सोरेन का भाजपा में शामिल होना एक निजी फैसला है, यह फैसला कितना कारगर होगा, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन इतिहास गवाह है कि झामुमो छोड़कर भाजपा या अन्य दलों में शामिल होने वाले लोग हंसी के पात्र बन गए. उनका करियर लगभग खत्म हो गया. 


ये भी पढ़ें: Jharkhand News: ट्रैफिक जाम में फंसे जस्टिस, झारखंड हाईकोर्ट ने डीजीपी, डीसी और एसएस


उन्होंने कहा, "ये लोकतंत्र है और लोकतंत्र में चुनाव ही पैरामीटर है और कुछ दिनों बाद चुनाव हैं तब पता चलेगा कि हमें जनता का कितना समर्थन मिलता है. जिन मुद्दों और ताकतों के खिलाफ हमने लड़ाई लड़ी, उनके खिलाफ एकजुट होना है. मुझे लगता है कि जनता इस कदम का समर्थन नहीं करेगी. निःसंदेह चंपई सोरेन एक मजबूत नेता थे और अभी भी हैं." 


ये भी पढ़ें: Motihari News: इंटर की छात्र की चाकू गोदकर हत्या, धान के खेत में फेंका शव


उन्होंने आगे कहा कि जब तक चंपई सोरेन के पास धनुष-बाण था, तब तक वह बड़े नेता थे, कुछ ही दिनों में चुनाव होने वाले हैं, अब जनता तय करेगी कि उनका कद क्या है और वह कितने बड़े नेता हैं, उनके जाने से पार्टी को थोड़ा नुकसान हो सकता है, लेकिन प्रदेश की सभी ​​28 आदिवासी या आरक्षित सीटों पर गठबंधन के साथ उनकी पार्टी जीत हासिल करेगी. 


इनपुट - आईएएनएस


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और अपडेटेड बने रहें.