BPSC 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा हंगामा करने और समझाने पर भी शांत न होने के बाद पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने एक अभ्यर्थी पर तमाचा जड़ दिया. अब इसको लेकर राजनीति गरमा गई है. राजद ने X पर पोस्ट लिखा, निरंकुश 'नीतीशिया अफसरशाही' का यह तमाचा एक अभ्यर्थी के गाल पर नहीं लगा है, यह समस्त बिहार के युवाओं और उनके भविष्य को लेकर चिंतित अभिभावकों के गाल पर लगा है. यह नीतीश-भाजपा सरकार भ्रष्टाचार और कदाचार भी करेगी, फिर ढिठाई से अत्याचार भी करेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

READ ALSO: आतंक विरोधी कानूनों जैसा न हो वन नेशन वन इलेक्शन का हाल: प्रशांत किशोर


भागलपुर से कांग्रेस विधायक ने पटना में डीएम चन्द्रशेखर द्वारा एक अभ्यर्थी को थप्पड़ जड़ने के मामले में कहा, बिहार में अधिकारी बेलगाम हो गए हैं. उन्हें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी डर नहीं है. विधायक ने कहा, डीएम पर कार्रवाई होनी चाहिए. आखिर उन्हें थप्पड़ जड़ने का अधिकार किसने दे दिया.


राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, बीपीएससी के परीक्षार्थियों ने एक बार फिर पेपर लीक होने का आरोप लगाया है. इस पर सरकार को गंभीरता दिखानी चाहिए. तिवारी ने कहा, इस सरकार का पूरा सिस्टम ही लीक किया हुआ है.


कांग्रेस प्रवक्ता प्रवीण कुशवाहा ने कहा, आज एक बार फिर छात्रों के साथ सरकार ने छल किया है. सरकार की ओर से इस धोखे की आशंका पहले से जताई जा रही थी. यह सरकार छात्रों के भविष्य लगातार खिलवाड़ करती आ रही है.


READ ALSO: BPSC 70th CCE 2024: 12 से 2 बजे वाली पाली में 3:30 बजे तक एग्जाम!


वहीं सत्तारूढ़ जेडीयू प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा, आयोग को लेकर जिस तरह से बहुत सारी अफवाहें थीं, फिर भी प्रारंभिक परीक्षा बहुत ही निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से से संपन्न हुई है. प्रश्न पत्र लीक को लेकर जो खबरें आ रही हैं, वो अभी पुष्ट नहीं हैं. 


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!