Bihar News: बिहार लोक सेवा आयोग स्वतंत्र संस्था है, उचित निर्णय लेगी: सम्राट चौधरी
Bihar Politics: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना मंगलवार को 14वें दिन भी जारी रहा. इसी बीच उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बयान दिया.
पटनाः Bihar Politics: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना मंगलवार को 14वें दिन भी जारी रहा. इसी बीच उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बयान दिया. जब इस मामले को लेकर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि बीपीएससी एक स्वतंत्र संस्था है. सरकार ने उसको फ्री हैंड दिया है. वो निर्णय ले. छात्रों के संबंध में छात्रों के हित के लिए कोई भी निर्णय लेने के लिए वह स्वतंत्र है.
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्य तौर से दूसरी पार्टी भी 'सरकार' ही चलाती थी. हमारी स्वतंत्र संस्था ही तय करेगी कि वहां छात्रों का हित क्या है. इस पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि परीक्षा में पेपर लीक के बारे में सरकार ने खुला न्योता दे रखा है कि अगर कोई शिकायत होगी तो संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगी. मुख्य सचिव ने सरकार की ओर से खुला न्योता दे रखा है. सरकार को जो करना होगा करेगी, छात्र के हित में सरकार काम करेगी. छात्रों की जो वाजिब मांगे होंगी, सुनी जाएंगी. सोमवार को छात्रों का दो प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव से मिला है.
यह भी पढ़ें- अलविदा 2024 और स्वागतम् 2025: बिहार को पहले फोरलेन और पटना मेट्रो का मिलेगा तोहफा, चुनाव पर रहेगी पूरे देश की नजर
मंत्री ने आगे कहा कि मुझे जो जानकारी मिली है, वह है कि पेपर लीक कहां हुआ, यह अब तक मुख्य सचिव के संज्ञान में नहीं लाया गया है. अभ्यर्थियों ने पेपर लीक से जुड़े कोई सबूत नहीं दिए हैं. उन्होंने कहा कि पेपर लीक हुआ नहीं, एक केंद्र पर पेपर लीक को लेकर हंगामा हुआ, यह किसकी साजिश है? जो हंगामा मचाया, उससे भी पूछा जाए? हंगामा कर छात्रों के भविष्य को खराब क्यों किया जा रहा है? छात्र हमारे भविष्य हैं. नीतीश कुमार की सरकार छात्रों के पक्ष में है. किसी प्रकार की नाइंसाफी नहीं होगी.
उन्होंने प्रशांत किशोर की चेतावनी पर कहा कि सरकार किसी के अल्टीमेटम को नहीं समझती है. सरकार जनता के हित में काम करती है. हमलोग हमेशा छात्रों के हित में सोचते हैं और सोचते रहेंगे.
इनपुट- आईएएनएस के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!