BPSC Student Protest: पटना में BPSC के दफ्तर के सामने नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे छात्र उस समय उग्र हो गए जब पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद अब लड़ाई आर-पार की हो गई है. प्रशासन के मना करने के बाद भी गांधी मैदान में 'छात्र संसद' का आयोजन करने और पटना की सड़कों पर मार्च निकालने को लेकर प्रशासन ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर सहित 21 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. इतना सबकुछ झेलने के बाद भी अभ्यर्थी पटना में डटे हुए हैं. वहीं अब इस मामले में राज्यपाल ने हस्तक्षेप किया है. राज्यपाल ने BPSC के चेयरमैन के अलावा पटना के जिलाधिकारी और एसपी को तलब किया. दूसरी ओर अभ्यर्थियों के एक डेलीगेशन ने मुख्य सचिव से मुलाकात की. खबर लिखे जाने तक बैठक जारी थी. आइए जानते हैं क्या है पूरा विवाद, क्यों छात्र आंदोलन कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- लाठीचार्ज के बाद भी पटना में डटे BPSC अभ्यर्थी, बोले- कोई देखने वाला नहीं है