BPSC Student Protest: लाठीचार्ज को लेकर भावुक हुए छात्र ने कहा कि 13 दिन से भूखे बैठे हैं. कोई पूछने वाला नहीं है. लड़कियों ने कहा कि यहां सुरक्षा को लेकर कोई सुविधा नहीं है. हमारे भाई हमारी सुरक्षा में रात भर जागते हैं.
Trending Photos
BPSC Student Protest: बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी (BPSC) अभ्यर्थियों पर कल (रविवार, 29 दिसंबर) शाम को हुए लाठीचार्ज को लेकर प्रदेश का सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में AISA ने आज (सोमवार, 30 दिसंबर) बिहार बंद बुलाया है. वामदलों ने भी इसका समर्थन किया है. तमाम जगहों पर इसका असर दिख रहा है. सुबह से ही कई जगहों पर रेल रोककर प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर कल हुए लाठीचार्ज के बाद भी बीपीएससी कैंडिडेट पटना में डटे हुए हैं. आंदोलनकारी छात्र री-एग्जाम की मांग को लेकर आड़े हुए है.
लाठीचार्ज को लेकर भावुक हुए छात्र ने कहा कि 13 दिन से भूखे बैठे हैं. कोई पूछने वाला नहीं है. लड़कियां आंदोलन में यहां बैठी हैं. रात में उनकी सुरक्षा का भी डर बना रहता है. उन्होंने कहा कि पुरुष सिपाहियों ने लड़कियों को मारा, गाली दी, उनके कपड़े फाड़ दिए. ये कहां का न्याय है. सरकार हमारी बात क्यों नहीं सुनती? वहीं महिला अभ्यर्थियों ने कहा कि हमारे जैसी उनकी बेटी होगी. इतनी ठंड में सड़क पर सोने को मजबूर हैं. हमारे भाई हमारी सुरक्षा में रात भर जगते हैं. यहां ना सुरक्षा है और ना ही टॉयलेट की सुविधा.
ये भी पढ़ें- BPSC Protest के बीच फॉर्मेसी के छात्रों ने निकाला मशाल जुलूस, जानें क्या है कारण
वहीं बीपीएससी अभ्यर्थियों पर कल हुए लाठीचार्ज पर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि छात्र संसद अवैधानिक थी. प्रशांत किशोर एवं अन्य लोगों को वहां सभा नहीं करने की पहले ही आधिकारिक तौर पर सूचना भेज दी गई थी. इसके बाद भी वहां 'छात्र संसद' किया गया. जेपी गोलंबर पर प्रदर्शन के कारण रविवार की शाम गांधी मैदान की सड़कों पर तीन घंटे तक भीषण जाम लगा रहा. फ्रेजर रोड और छज्जूबाग जाने वाली सड़क को बैरिकेड से बंद कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि अगर आज भी गांधी मैदान में कोई कार्यक्रम होता है तो कार्रवाई होगी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!