Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2024) को लेकर सियासी पारा चढ़ चुका है. इस बार जेएमएम से सत्ता छीनने के लिए बीजेपी पूरे दमखम से लगी हुई है. पार्टी जल्द ही अपने दिग्गज नेताओं की एक पूरी फौज उतारने वाले हैं. इसकी शुरुआत खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करने वाले हैं. शाह आगामी 20 सितम्बर को झारखंड के साहिबगंज आने वाले हैं. इसके बाद असम के सीएम हेमंत बिस्व सरमा और फिर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी झारखंड का दौरा करेंगे. जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आगामी 21 सितम्बर को झारखंड के गढ़वा आने वाले हैं. यहां वह परिवर्तन संकल्प यात्रा में शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक, जिले के 81 भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से संकल्प यात्रा की शुरुआत होगी. बाबा बंशीधर भगवान के मंदिर मे पूजा पाठ कर इस यात्रा की शुरुआत की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस संकल्प सभा मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पहुंचेगे. दोनों नेता भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. वहीं दूसरे दिन 22 सितंबर को गढ़वा विधानसभा क्षेत्र मे संकल्प यात्रा की शुरुआत की जाएगी. इस यात्रा में दिल्ली से भाजपा सांसद सह भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी, गोरखपुर मे सांसद सह अभिनेता रवि किशन, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, धनबाद विधायक राज सिन्हा भी शिरकत करेंगे. सीएम योगी के दौरे को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि सीएम योगी और बाबूलाल मरांडी भवनाथपुर विधानसभा से 21 सितंबर को परिवर्तन संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे.


ये भी पढ़ें- सीएम केजरीवाल को जमानत मिलने से मजबूत होगा इंडिया गठबंधन : मनोज पांडेय


इसके बाद 22 सितंबर को गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में संकल्प यात्रा का भ्रमण रोड शो और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसमें गोरखपुर सांसद अभिनेता रवि किशन, दिल्ली सांसद अभिनेता मनोज तिवारी, धनबाद विधायक राज सिन्हा और सांसद निशीकांत दुबे भी जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद 23 सितंबर को संकल्प यात्रा बिश्रामपुर होते हुए पाण्डु तक जाएगी. वहीं आगामी 20 सितम्बर को अमित शाह झारखंड के साहिबगंज आने वाले हैं. 21 सितम्बर को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिश्व सरमा भी राजमहल विधानसभा के साहिबगंज का दौरा करेंगे. वे यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पार्टी के दो दिग्गज नेताओं के आगमन को लेकर स्थानीय कार्यकर्ता काफी खुश हैं.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!