Jharkhand Politics: धनबाद: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को झरिया और धनबाद विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए दावा किया कि झारखंड में 23 नवंबर के बाद 'डबल इंजन' की सरकार बननी तय है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: डबल मर्डर से हिल गया नालंदा, पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या कर जलाया शव


उन्होंने कहा कि यहां वह कई सीटों पर चुनाव प्रचार कर चुके हैं और हर जगह लोगों के दिलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के प्रति आस्था और विश्वास का भाव दिखा. राज्य की मौजूदा झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद की सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इनके नेताओं ने भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड कायम कर दिया. राज्य के मुख्यमंत्री रहते हुए हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार के मामले में जेल गए और पूरे राज्य को शर्मसार किया.


उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के 'विकसित भारत' की परिकल्पना और इस दिशा में किए जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि झारखंड भी विकास की राह पर तभी आगे बढ़ पाएगा, जब यहां डबल इंजन की सरकार बनेगी. आने वाले पांच वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश होगा. यह रास्ता पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में ही तैयार हुआ है.


उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी ही हैं, जिन्होंने महान आदिवासी नायक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को 'जनजातीय गौरव दिवस' घोषित किया. दो दिन पहले उन्होंने उनकी जयंती के अवसर पर बिहार के जमुई में 6,640 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शी सोच से न सिर्फ झारखंड और बिहार, बल्कि देश के जनजातीय समुदाय का सर्वांगीण विकास होगा.


ये भी पढ़ें: गोल्ड वाला बिस्कुट देखकर भौंचक रह गई पुलिस, कस्टम विभाग भी परेशान, आखिर ये कैसे हुआ?


उन्होंने दावा किया कि झारखंड में एनडीए की सरकार बनते ही अगले पांच वर्ष में सुदृढ़ तथा समावेशी विकास के लिए रोडमैप बनाकर काम होगा, ताकि वंचित वर्ग के साथ सभी वर्गों का कल्याण हो सके. उन्होंने झरिया सीट पर भाजपा की प्रत्याशी रागिनी सिंह और धनबाद में राज सिन्हा को विजयी बनाने की अपील की.


इनपुट - आईएएनएस


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!