पटना: Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने लालू यादव को बड़ा झटका दिया है. शनिवार को आरजेडी के पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम ने पटना में जेडीयू में शामिल हो गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने इसलिए यह निर्णय लिया क्योंकि आरजेडी ने बिहार में जातीय सर्वे के बाद भी मुसलमानों को 26 में से केवल दो सीटें दीं, जिनका राज्य में 18 प्रतिशत वोट शेयर है. ऐसे में अपने अधिकारों से वंचित होना किसी को भी स्वीकार नहीं करना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अशफाक करीम ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि कहते हैं कि नीतीश जी बीजेपी के साथ हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने बीजेपी के साथ रहते हुए भी अखलियत को आगे बढ़ाने का काम किया है जिससे युवा खुश हैं. जो 90% वोट मुसलमान पहले उधर देता था अब वो 90% वोट जेडीयू को मिलेगा. बिजली के क्षेत्र में, सड़क के क्षेत्र में राज्य में बहुत काम हुआ है. नीतीश जी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है इसलिए नीतीश कुमार को मैं बार बार धन्यवाद देता हूं. वहीं जेडीयू राज्यसभा सांसद संजय झा ने इस मौके पर कहा कि अशफाक करीम के आने से जेडीयू मजबूत होगी, सीमांचल में भी पार्टी काफी ज्यादा मजबूत होगी, इस बार माइनॉरिटी का भी वोट एनडीए को ही जाएगा।


बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने अशफाक करीम के दल में शामिल होने पर कहा कि हमारे अल्पसंख्यक समाज के लोगों का जेडीयू के तरफ झुकाव दिख रहा है. बीजेपी के साथ रहते हुए भी अल्पसंख्यक समाज की रक्षा नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुई है. यह पूरे मुल्क में एक मिसाल है. भागलपुर दंगे से अल्पसंख्यक समाज सबसे ज्यादा आहत हुआ और यह दंगा किसके समय में हुआ सबको पता है. हजारों अल्पसंख्यकों का कत्ल हुआ, राजद की सरकार ने भागलपुर दंगे के कातिलों को बचाया और उन्हें सम्मानित भी किया. भागलपुर दंगे के अल्पसंख्यकों को न्याय नीतीश कुमार की सरकार ने दिलाया.


इनपुट- शिवम


ये भी पढ़ें- पप्पू यादव ने खुद को बताया कांग्रेस पार्टी का सिपाही, कहा- आखिरी सांस तक इस दल के साथ रहूंगा