Politics News: लोकसभा चुनाव को लेकर संसद से लेकर सड़क तक और यहां तक की टीवी और अन्य मीडिया डिबेट में भी बीस साबित होने का द्वंद्व चल रहा है. एनडीए हो गया फिर I.N.D.I.A., कही कोई कोर कसर बाकी न रह जाए, इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इसी सिलसिले में एनडीए के प्रवक्ताओं के लिए दिल्ली स्थित संसद भवन के एनेक्सी में वर्कशॉप लगाई गई है. इसका मकसद लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन के सभी घटक दलों के प्रवक्ताओं को सक्रिय करना और आपस में समन्वय स्थापित करने पर बल देना है. वर्कशॉप में उपेंद्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी, एलजेपी रामविलास की पार्टी और आजसू के प्रवक्ताओं को शामिल किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


वर्कशॉप के पहले सत्र को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और चिराग पासवान संबोधित करने वाले हैं. दूसरे सत्र को जिज्ञासा नाम दिया गया है, जिसे भूपेंद्र यादव संबोधित करेंगे. इसमें स्थानीय मुद्दों को कैसे उठाया जाए, इस पर बल दिया जाएगा. तीसरे सत्र में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का बेहतर उपयोग करने को लेकर आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय टिप्स देंगे. इसमें आनलाइन ऐप पर प्रभावी मौजूदगी दर्ज कराने से लेकर नमो ऐप के बेहतर ढंग से इस्तेमाल करने के गुर सिखाए जाएंगे. 


ये भी पढ़ें:'अपना-अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए कर रहे PM मोदी का विरोध'


चौथा सत्र एनडीए प्रवक्ताओं के बीच समन्वय स्थापित करने को लेकर होगा, जिसे केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल संबोधित करेंगी. इसमें मीडिया में नैरेटिव सेट करने से लेकर विपक्ष के नैरेटिव को काउंटर करने के टिप्स दिए जाएंगे. पांचवें सत्र में यह बात सिखाई जाएगी कि टीवी स्टूडियो जाने से पहले क्या तैयारी करें, जिसके बारे में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद अपनी विशेषज्ञता का इजहार करने वाले हैं. 


ये भी पढ़ें: 'भरी दुपहरी में दे रहे हैं लोगों को धोखा', प्रशांत किशोर ने बोला CM नीतीश पर हमला


अंत में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समापन सत्र को संबोधित करेंगे, जिसमें उपेंद्र कुशवाहा और उनकी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता माधव आनंद भी मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे. उपेंद्र कुशवाहा की ही पार्टी के प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा और राहुल कुमार भी इस वर्कशॉप में शामिल होंगे. वहीं मांझी की पार्टी से राजेश पांडेय, श्याम सुंदर शरण, लोजपा आर से एके वाजपेयी और धीरेंद्र सिंह मुन्ना और आजसू से देवशरण भगत के अलावा विकास राणा भी शामिल होंगे.