'भरी दुपहरी में दे रहे हैं लोगों को धोखा', प्रशांत किशोर ने बोला CM नीतीश पर हमला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1819433

'भरी दुपहरी में दे रहे हैं लोगों को धोखा', प्रशांत किशोर ने बोला CM नीतीश पर हमला

चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों अपनी जनसुराज यात्रा के जरिए बिहार की राजनीति में अपनी पहचान बनाने में जुटे हैं.

 (फाइल फोटो)

समस्तीपुर: चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों अपनी जनसुराज यात्रा के जरिए बिहार की राजनीति में अपनी पहचान बनाने में जुटे हैं. यात्रा के क्रम में समस्तीपुर पहुंचे किशोर ने गुरुवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जोरदार निशाना साधा.

 

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. जिनके मां-बाबू 15 सालों तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे, उन्होेंने एक रोजगार तो दिया नहीं. किशोर ने कहा कि तेजस्वी ने सरकार में आते ही कहा था कि हम जब सरकार में आएंगे तो पहली कैबिनेट में पहले सिग्नेचर से ही 10 लाख नौकरी दे देंगे. ये तेजस्वी की अज्ञानता को दिखाता है कि यदि आप 10 लाख नौकरी दे रहे हैं तो पहली कैबिनेट में एक सिग्नेचर करके कैसे 10 लाख नौकरियां दे देंगे?

तेजस्वी ने चुनाव-प्रचार के दौरान पूरे बिहार में घूम-घूमकर लोगों से कहा था कि पहली ही कैबिनेट में पहला ही सिग्नेचर करेंगे और 10 लाख लोगों को नौकरियां मिल जाएंगी. उन्होंने सवाल पूछा कि कैबिनेट की बैठक ही नहीं हो रही या कलम की स्याही सूख गई है? अगर आप मुख्यमंत्री के लड़के होते हुए भी 10वीं पास नहीं कर पाएं हैं तो आपको कलम चलाना कितना आता होगा, इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है.

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर बिहार के युवाओं को नौकरी के नाम पर ठगने का आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने भी पिछले साल 15 अगस्त को गांधी मैदान में कहा था कि अगले एक साल में 10 लाख नौकरी देंगे. उन्होंने कहा कि भरी दुपहरी में नीतीश कुमार बिहार के लोगों के आंख में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं.

(इनपुट आईएएनएस के साथ)

Trending news