Indian Constitution: भारतीय संविधान का मैथिली भाषा में विमोचन, गोपाल जी ठाकुर ने जताया आभार
Gopal ji Thakur: भारतीय संविधान की प्रति का मैथिली भाषा में विमोचन होन के बाद सासंद गोपाल जी ठाकुर ने पीएम मोदी का आभार जताया है.
पटना: भारतीय संविधान की प्रति का मैथिली भाषा में विमोचन होने पर दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में पार्टी के सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने इसे साढ़े आठ करोड़ मिथिला वासियों के हित में केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा उठाया गया ऐतिहासिक पहल बताया है. मैथिली भाषा में संविधान की प्रति विमोचन होने की खुशी में पद्मश्री तथा पद्म भूषण से सम्मानित मिथिला के लाल व बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण ने सांसद डा ठाकुर के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचकर प्रसन्नता व्यक्त की तथा केंद्र सरकार तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया. सांसद डॉ ठाकुर ने अपने आवास पर गायक उदित नारायण का मिथिला के संस्कृति के अनुसार पाग एवं अंगवस्त्र से सम्मानित भी किया.
सांसद डा ठाकुर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनकर, देश के पीएम नरेंद्र मोदी सहित अन्य गणमान्यों के हाथों हुए मैथिली भाषा में संविधान की किताब के विमोचन को साढ़े आठ करोड़ मिथिला वासियों के लिए ऐतिहासिक सौगात बताते हुए कहा है कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा 22 दिसंबर 2003 को मैथिली भाषा को अष्टम सूची में शामिल किया गया था. फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मैथिली भाषा को सीबीएससी पाठ्यक्रम में शामिल किया गया और अब भारतीय संविधान की प्रतियों का मैथिली भाषा में विमोचन कर मोदी सरकार ने साबित कर दिया है कि मिथिला और मैथिली का सर्वांगीण विकास व सम्मान भाजपा और एनडीए की पहली प्राथमिकता है.
संविधान की प्रतियों का मैथिली भाषा में विमोचन किए जाने की महत्ता को रेखांकित करते हुए सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में दर्ज यह भाषा नेपाल की भी दूसरी राजकीय भाषा के रूप में स्थापित है. जबकि मैथिली और बिहार के साथ साथ देश के हर कोने में मैथिली भाषा लोगों की संख्या गरिमामय है. सांसद डा ठाकुर ने मोदी सरकार द्वारा मैथिली भाषा में संविधान के विमोचन के फायदे गिनाते हुए कहा कि अब इसका उपयोग शिक्षा न्यायिक,सरकार, सरकार तथा दूसरे आधिकारिक संदर्भों में आसानी से किया जा सकता है तथा बौद्धिकता तार्किकता पांडुलिपि हर दृष्टिकोण से लाभकारी साबित होगा.
सांसद डॉ ठाकुर ने भारतीय संविधान को जीवंत और प्रगतिशील दस्तावेज बताते हुए कहा कि साढ़े सात दशकों में हमारा संविधान सच्चे अर्थों में लोकतांत्रिक मूल्यों पर लाभदायक साबित हुआ है. सांसद डॉ ठाकुर ने मिथिला के लिए केंद्र सरकार की पहल और प्रयास को साढ़े आठ करोड़ मिथिला वासियों के लिए स्वर्णिम काल का अवसर बताते हुए कहा कि पहले कोसी महासेतु तथा ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर फिर मैथिली भाषा को अष्टम सूची स्थान , दरभंगा एयरपोर्ट, एम्स, तारामंडल, आईटी पार्क, बिहार का पहला ग्रीनफील्ड सिक्सलेन आमस दरभंगा सरक जैसी उपलब्धियों के बदौलत आज मिथिला का सम्मान देश स्तर पर स्थापित हुआ है. जिसके लिए मिथिलावासी केंद्र की एनडीए सरकार के साथ साथ देश के पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति सदैव आभारी रहेंगे. इस दौरान प्रदीप झा भी उपस्थित रहे.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!