Jharkhand Budget 2024-25: `सरकार का है खाओ, पकाओ बजट`, बाबूलाल मरांडी ने चंपई सरकार पर साधा निशाना
Jharkhand Budget 2024-25: झारखंड सरकार ने 27 फरवरी दिन मंगलवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1.28 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. बजट अनुमान पिछले वार्षिक वित्तीय विवरण से 10 प्रतिशत से अधिक था. झामुमो के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 1.16 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था.
Jharkhand Budget 2024-25: वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने वर्ष 2024 - 25 के लिए एक लाख 28 हजार 900 करोड़ का बजट पेश किया. इस दौरान झारखंड विधानसभा बजट सत्र के बीच में बीजेपी ने वॉकआउट कर दिया. सदन से बाहर निकले के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चंपई सोरेन सरकार के इस बजट पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह सरकार का कॉपी पेस्ट बजट है. सरकार का खाओ, पकाओ बजट है.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के इस बयान पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि यह राज्य के हित का बजट है. यह राज्य के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने वाला बजट है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में 7000 करोड़ से अधिक का बजट दिया गया है, जिससे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरेगी.
बता दें कि झारखंड सरकार ने 27 फरवरी दिन मंगलवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1.28 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. बजट अनुमान पिछले वार्षिक वित्तीय विवरण से 10 प्रतिशत से अधिक था. झामुमो के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 1.16 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. झामुमो के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 1.16 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था.
यह भी पढ़ें: चंपई सोरेन सरकार ने विधानसभा में पेश किया 1.28 लाख करोड़ रुपए का बजट
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने विधानसभा में कहा कि मैं वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1,28,900 करोड़ रुपये का बजट सदन के पटल पर रखता हूं. उन्होंने कहा कि बजट गरीब लोगों, किसानों, आदिवासियों और महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करेगा और राज्य के समग्र विकास को गति देगा.
रिपोर्ट: तनय खंडेलवाल