Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने X पर पोस्ट कर कहा- आप दीपा कुमारी को हमारी बहु बताकर परिवारवाद का आरोप नहीं लगा सकते
Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपने सोशल हैंडल X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि दीपा कुमारी को आप सिर्फ जीतन राम मांझी की बहु बताकर हमारे उपर परिवारवाद का आरोप नहीं लगा सकते हैं.
Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल हैंडल X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि दीपा कुमारी को आप सिर्फ जीतन राम मांझी की बहु बताकर हमारे उपर परिवारवाद का आरोप नहीं लगा सकते हैं. जो लोग हमारे ऊपर परिवारवाद का आरोप लगाते हैं. वैसे लोगों को मैं बता देना चाहता हूं कि दीपा से मैंने संतोष सुमन की शादी इसलिए कराई कि वह हमारे समाज की पहली लड़की रही जो तमाम समाजिक ताना-बाना के बाद भी हमारे गरीब बच्चों के बीच शिक्षा की अलख जगा रही थी. मेरे मुख्यमंत्री बनने से पहले दीपा जिला परिषद की सदस्य निर्वाचित हो चुकी थी.
संतोष कुमार सुमन के MLC बनने या मंत्री बनने से पहले से दीपा कुमारी पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय थी. जब भी विपक्ष ने किसी महिला को आगे करके हमारे NDA गठबंधन के नेताओं को घेरने की कोशिश की दीपा ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है.
ऐसी है समाज में अलख जगाने वाली दीपा, अब इसके बावजूद भी यदि कोई दीपा का नाम लेकर मेरे उपर परिवारवाद का आरोप लगा रहे हैं, तो वह उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है.
इनपुट - रूपेंद्र श्रीवास्तव
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी। बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!