`RSS-BJP वालों से कान पकड़, दंड बैठक कराएंगे`, जातिगत जनगणना पर लालू यादव का बयान
Lalu Yadav on RSS-BJP: राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि अब समय आ गया है कि दलित, पिछड़े, आदिवासी और गरीबों को एकजुटता दिखानी होगी. उन्होंने आगे कहा कि दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीबों का एकता दिखाने का समय अब आ चुका है.
Lalu Yadav: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को जाति जनगणना के मुद्दे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और बीजेपी पर तीखा हमला बोला. लालू यादव का यह हमला आरएसएस की तरफ से जाति जनगणना का समर्थन किए जाने के लगभग एक दिन बाद आया है. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में बिहार के पूर्व सीएम ने कहा कि विपक्ष उन्हें इस हद तक मजबूर कर देगा कि उन्हें जाति जनगणना करनी ही पड़ेगी.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक लालू यादव ने लिखा कि इन RSS/BJP वाला का कान पकड़, दंड बैठक करा इनसे जातिगत जनगणना कराएंगे. इनका क्या औकात है जो ये जातिगत जनगणना नहीं करायेंगे? इनको इतना मजबूर करेंगे कि इन्हें जातिगत जनगणना करना ही पड़ेगा. दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब का एकता दिखाने का समय अब आ चुका है.
वहीं, लालू प्रसाद यादव के इस पोस्ट पर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तगड़ा निशाना साधा. दिलीप जायसवाल ने कहा कि लालू प्रसाद की याददाश्त शायद कमजोर हो गई है. बिहार में यह काम नीतीश कुमार के नेतृत्व में किया जा चुका है. दिलीप जायसवाल ने कहा कि संभवत लालू प्रसाद भूलने की बीमारी से भी इन दिनों लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:'भूलने की बीमारी से भी इन दिनों लड़ रहे हैं लालू यादव', दिलीप जायसवाल का आया बयान
बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन नें कहा कि लालू यादव को जब मौका मिला तो उन्होंने अपने परिवार को बढ़ाया. अपने बेटे-बेटी को आगे बढ़ाया, आज हर समाज को किसी ने आगे बढ़ाया है तो नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार ने, लालू यादव ने कभी किसी का भला नहीं किया और जातीय जनगणना की बात करते हैं.
यह भी पढ़ें:कोई परेशानी हो तो आइए मंत्री जी के दरबार में!JDU कार्यालय में आज फरियाद सुनेगी सरकार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!