गोपालगंज: Lalu Yadav: लालू यादव के गोपालगंज दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे मंदिर से पूजा अर्चना करने के बाद लालू यादव निकल रहे हैं. वही एक पुलिस अधिकारी उनको छाता ओढ़ा रहा है. जिसके बाद भाजपा नेताओं ने निशाना साधा है. वायरल तस्वीरों में पुलिस अधिकारी हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार बताये जा रहे हैं. बता दें कि मंगलवार की सुबह राबड़ी देवी और लालू यादव थावे मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ बड़े बेटे और सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भी थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


फोटो वायरल होने के बाद बिहार में राजनीति भी तेज हो गई है. भाजपा प्रदेश महामंत्री ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि एक सजायाफ्ता को पुलिस अधिकारी छाता लगा रहा है इसकी जांच होनी चाहिए. बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता हैं और फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं. मंगलवार की सुबह जब वो थावे मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे तो वहां तेज बारिश हो रही थी. इस बीच हथुआ के एसडीपीओ अनुराग कुमार खुद लालू को बारिश से बचाने के लिए छाता लेकर उनके साथ चल रहे हैं. इसी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि लालू करीब सात साल बाद राबड़ी देवी के साथ अपने गृह जिले गोपालगंज पहुंचे हैं.


वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस मामले में राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब लालू यादव के लिए नीतीश कुमार छाता लेकर चलेंगे. सम्राट चौधरी ने कहा कि हम तो अपने हाथ में छाता लेकर चल रहे हैं, लेकिन कोई डीएसपी एक अपराधी के लिए अपना छाता लेकर चल रहा है यह लोकतंत्र का मजाक है. 


ये भी पढ़ें- Bihar Government Job 2023: बिहार में सरकारी नौकरियों की बहार! 2 लाख से अधिक पदों पर होगी भर्ती