Bihar Government Job 2023: बिहार में सरकारी नौकरियों की बहार! 2 लाख से अधिक पदों पर होगी भर्ती
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1836142

Bihar Government Job 2023: बिहार में सरकारी नौकरियों की बहार! 2 लाख से अधिक पदों पर होगी भर्ती

BPSC Recruitment Exam Calendar 2023: बिहार में इन दिनों सरकारी नौकरियों की बहार आ गई है. बिहार लोक सेवा आयोग ने राज्य में होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए नया कैलेंडर bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दी है. इसमें राज्य में 2,14,434 पदों पर भर्तियां होने की जानकारी दी गई है.

Bihar Government Job 2023: बिहार में सरकारी नौकरियों की बहार! 2 लाख से अधिक पदों पर होगी भर्ती

पटना: BPSC Recruitment Exam Calendar 2023: बिहार में इन दिनों सरकारी नौकरियों की बहार आ गई है. बिहार लोक सेवा आयोग ने राज्य में होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए नया कैलेंडर bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दी है. इसमें राज्य में 2,14,434 पदों पर भर्तियां होने की जानकारी दी गई है. इन भर्तियों में 1.70 लाख सरकारी शिक्षकों भर्तियां भी शामिल हैं. इनके अलावा कैलेंडर में 69वीं सीसीई समेत कुल 26 भर्ती परीक्षाओं का के बारे में जानकारी दी गई है. परीक्षा से लेकर इंटरव्यू और रिजल्ट तक सभी अपडेट्स यहां जानिए.

कई भर्ती रिजल्ट की तारीखें

BPSC असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट- 21 अगस्त 2023 को

22 अगस्त को लेक्चरर मैथ्स व इलेक्ट्रिकल भर्ती का रिजल्ट

31 अगस्त को 67वीं बीपीएससी परीक्षा के मेंस का परिणाम

16 सितंबर को ऑडिटर के 373 पदों के लिए अंतिम रिजल्ट

15 सितंबर को जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी के 38 पदों के लिए मेंस का रिजल्ट

1,70461 शिक्षक भर्ती परीक्षा

बिहार में 1.70 लाख शिक्षक भर्तियों के लिए 24, 25, 26 अगस्त को परीक्षाएं होने वाली हैं. शिक्षक भर्ती के रिजल्ट की तारीख के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं हैं.

बीपीएससी 69वीं परीक्षा व रिजल्ट

BPSC 69वीं प्रारंभिक परीक्षा- 30 सितंबर

बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट 15 नवंबर 2023 को आएगा,

9 दिसंबर से 16 दिसंबर 2023 के बीच बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक मेन्स परीक्षा होगी.

बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक मेन्स परीक्षा रिजल्ट डेट अभी तय नहीं हुआ है.

67वीं मेन्स का रिजल्ट

BPSC 67वीं मेन्स का रिजल्ट 31 अगस्त 2023 को आने वाला है.

11 सितंबर 2023 से 802 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू होनी है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: श्रवण कुमार बोले- बिहार में हो रही घटनाओं पर सरकार की है नजर, नहीं बचेगा कोई भी अपराधी

Trending news