पटना: Bihar Politics: महाराष्ट्र में उठे सियासी तूफान का असर बिहार की राजनीति पर साफ दिखने लगा है. NCP में हुई टूट को लेकर राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने इसे विपक्षी एकता में एक झटका बताया है, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि जल्द ही इससे उबरने में पार्टी महाराष्ट्र में कामयाब होगी और विपक्षी एकता मजबूत है और रहेगी. वहीं नीतीश कुमार पर लिखी किताब के लोकार्पण के समय NCP में टूट को लेकर राजद सुप्रीमो भाजपा, नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर खूब भड़के. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इसके साथ ही महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच भाजपा सहित कई अन्य विपक्षी पार्टियां बिहार में कांग्रेस और जेडीयू में भी NCP की तरह के ही टूट का दावा कर रही हैं. इस सब के बीच राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सबको नकारते हुए कहा कि भाजपा घबराई हुई है. उन्होंने जोर देकर कहा कि हमलोग एकजुट हैं. 


ये भी पढ़ें- अब बिहार सरकार पर गहराया संकट, तेजस्वी पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, चार्जशीट दाखिल


पटना में सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए जब महाराष्ट्र प्रकरण को लेकर जब सवाल पूछा गया, तब लालू प्रसाद ने शरद पवार का समर्थन करते हुए कहा कि वो देश के मजबूत नेता हैं. इस प्रकरण से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. 


ये भी पढ़ें- NCP में टूट पर बोले शिवानंद तिवारी, पवार के लिए आसान नहीं होगा पार्टी को खड़ा करना!


राजद अध्यक्ष ने कहा कि शरद पवार की अपनी शक्ति है, भाजपा उनके सामने फेल हो जाएगी. कौन किधर गया, उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. भाजपा का सफाया हो रहा है.
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का बिहार में कोई खेल नहीं चलने वाला है. हमलोग एकजुट हैं, जिससे भाजपा घबराई हुई है, वह पूरी तरह से घबराहट में है.


(इनपुट-आईएएनएस)