Patna News: जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने मंगलवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर पत्रकारों से बात की. ठाकुर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर कहा कि मुख्यमंत्री का तो आना-जाना लगा रहता है इसमें कोई राजनीतिक बात नहीं है. बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा रद्द करने के मुद्दे से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर सरकार ने संज्ञान लिया है. मुख्य सचिव ने खुद अभ्यर्थियों से बात की. उनसे बड़ा पदाधिकारी सरकार में कोई नहीं होता है. अब इंतजार करना चाहिए, कोई न कोई रास्ता जरूर निकलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग नहीं माने जाने की स्थिति में दो जनवरी से धरना पर बैठने की चेतावनी से जुड़े प्रश्न पर जदयू सांसद ठाकुर ने कहा कि उनको जो करना है करें. उन पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता. सरकार अपना काम कर रही है.


पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नीतीश कुमार के लिए राजद के दरवाजा बंद होने के बयान पर उन्होंने कहा कि जदयू का दरवाजा भी राष्ट्रीय जनता दल के लिए बंद है.


यह भी पढ़ें:दिल्ली से पटना लौटते ही सीएम नीतीश ने चीफ सेक्रेटरी की बात, हालात की ली जानकारी


इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के महागठबंधन में आने की संभावनाओं पर विराम लगा दिया. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए राजद और महागठबंधन के दरवाजे पूरी तरह बंद हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ सरकार चलाना 'अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने' जैसा होगा. उन्होंने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार सिर्फ नीतीश के चेहरे पर चल रही है, जबकि असल में थके हुए और रिटायर अफसर इसे चला रहे हैं.


इनपुट: आईएएनएस


यह भी पढ़ें:सही चल रहा था आंदोलन, जैसे ही पॉलिटिक्स की एंट्री हुई पिटने लगे छात्र, देखिए तस्वीर


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!