Lok Sabha Oath Taking Ceremony: देश भर में मिथिला क्षेत्र का अहम स्थान है. देश ही नही विश्व सभ्यता को मिथिला क्षेत्र की दर्जनों ऐसे महत्वपूर्ण देन हैं, जिस पर संपूर्ण मिथिलावासी को आज भी गर्व है. मिथिला की उस अनुपम धरोहर सभ्यता और संस्कृति की रक्षा और उसे आगे बढ़ाने में दरभंगा के बीजेपी सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर का जो योगदान है उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. आज मिथिला का परिधान धोती कुर्ता पाग पहनकर संसद में मैथिली भाषा में शपथ ग्रहण कर सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने आठ करोड़ मिथिलावासी का सिर ऊंचा उठाने का काम किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांसद डॉ. ठाकुर के द्वारा सदन में धोती कुर्ता पाग पहनकर मैथिली भाषा में शपथ ग्रहण करने की खबर मिलते ही नेपाल सीमा से झारखंड के दुमका जिले तक फैली मिथिला क्षेत्र के लोगों का सिर गर्व से ऊंचा हो गया. आखिर सदन के भीतर उनका भी एक लाल मौजूद हैं, जो हर वक्त अपनी जन्मभूमि अपनी मातृभाषा और अपने संस्कृतिक वेश भूषा की रक्षा करता है.


सांसद डॉ ठाकुर ने सपथ ग्रहण के बाद बताया कि धोती कुर्ता उनके पूर्वजों का परिधान है जबकि पाग उनकी सांस्कृतिक पहचान है. मैथिली उनकी मातृभाषा है, इसलिए इस वेशभूषा में अपनी मातृभाषा में शपथ लेकर वे खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. सांसद डा ठाकुर ने मातृभाषा मैथिली और मिथिला के संस्कृतिक पहचान को आगे बढ़ाने के लिए खुद को समर्पित बताते हुए कहा उनका समाजिक जीवन बीजेपी के पंचायत अध्यक्ष से शुरु हुआ था और प्रखंड जिला प्रदेश के विभिन्न दायित्यों के साथ एमएलए, एमपी तक का सफर करने के बाद भी मिथिला के मान सम्मान को आगे बढ़ाने की प्राथमिकता उनके जीवन का मूल आधार रहा है जो जीवनपर्यंत रहेगा.


यह भी पढ़ें:Lok Sabha Oath Taking Ceremony: मैथिली भाषा में इन सांसदों ने ली शपथ, जानिए एक-एक का नाम


सांसद के मिथिला के वेशभूषा में मैथिली भाषा में शपथ ग्रहण करने पर बीजेपी के साथ साथ एनडीए के कई नेता और समाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों ने बढाई देते हुए कहा कि सांसद डॉ ठाकुर के ऊपर समस्त मैथिलीभाषी और मिथिलावासियों को गर्व है.