पटना: बिहार में एनडीए गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा तो हो गया है लेकिन अभी तक इन सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान नहीं हुआ है. इन सब के बीच बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने एनडीए उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की घोषणा सही समय पर कर दी जाएगी और आप लोगों को बता दिया जाएगा. अगले दो-तीन दिन में इसके बारे में जानकारी दे दी जाएगी. हमारे सभी कार्यकर्ता चुनाव के तैयारी में लग चुके हैं. बहुत जल्द 40 लोकसभा सीट के प्रत्याशियों का नाम बता दी जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नितिन नबीन ने कहा कि कांग्रेस को बैसाखी पर चलने की आदत बन चुकी है. कांग्रेस उनके सहारे चलती है. इससे पहले भी मंत्री बनाने का मौका नहीं दिया गया. लालू जी केवल अपनी राजनीति कर रहे हैं कांग्रेस हाशिये पर है. लालू जी को बाहुबली ही चाहिए क्योंकि उनका परिवार ही बाहुबली है. परिवार और बाहुबली यही दोनों के संबंध में राष्ट्रीय जनता दल की राजनीति चली है. अगर अभी भी बाहुबली के रूप में चुनाव लड़ते हैं तो जनता जवाब देगी. राष्ट्रीय जनता दल परिवार की पार्टी है. लोकसभा की जो 40 सीट है उस पर परिवार के सदस्य ही लड़ जाए ज्यादा अच्छा होगा.


बता दें कि बिहार में एनडीए गठबंधन में शामिल सभी दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है. जिसमें बीजेपी 17 और जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं चिराग पासवान की पार्टी को 5, मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) को 1 सीट तथा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को गठबंधन के तहत 1 सीट दी गई है.


इनपुट- शिवम कुमार


ये भी पढ़ें- एक ही बिल्डिंग में मिल रही थी सरकारी और नकली विदेशी शराब, बिहार तक हो रही थी सप्लाई