Bihar News: निर्मला सीतारमण ने दरभंगा बांटे 1,388 करोड़ लोन, संजय झा ने जताया आभार
Bihar News: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज दरभंगा में आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में युवाओं के बीच 1,388 करोड़ का ऋण वितरण किया.
दरभंगा: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज दो दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंची. जहां राज मैदान में जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर और विभिन्न बैंकों के अधिकारियों उनका मिथिला की परंपरा के अनुसार स्वागत किया. इस दौरान निर्मला सीतारमण को मखाना का माला पहनाकर स्वागत किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दरभंगा के ऐतिहासिक राज मैदान में एसएलबीसी द्वारा आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए करीब 49,137 बेरोजगार युवाओं के बीच 1,388 करोड़ का वितरण किया. वहीं इस कार्यक्रम के लिए संजय झा ने उनका आभार जताया.
संजय झा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि माननीया केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज दरभंगा में आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न योजनाओं के 49,000 से अधिक लाभार्थियों को कुल करीब 1,388 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित एनडीए परिवार के वरिष्ठ नेतागण के साथ शामिल हुआ और वित्त मंत्री का मिथिला की परंपरा के अनुरूप स्वागत किया. संजय झा ने आगे लिखा कि हमें विश्वास है, युवाओं को बैंकों से आसान ऋण मिलने पर मिथिला में स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा तथा बड़े पैमाने पर रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे.
बता दें कि बिहार के दरभंगा में पहली बार इतने बड़े स्तर पर ऋण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें खुद देश की वित्त मंत्री ने अपने हाथों से युवाओं को रोजगार के लिए ऋण का वितरण किया. बता दें कि क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएं विभाग द्वारा किया जाता है. इसके तहत लोन लेने के इच्छुक लोगों को कार्यक्रम स्थल पर ही बैंक लोन आवंटित करता है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और गरीब को आसानी से लोन दिलाना है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!