Pappu Yadav: `नीतीश कुमार आपकी पुलिस मानसिक दिवालिया हो गई...`, Police के खुलासे पर भड़के पप्पू यादव
Pappu Yadav News: पप्पू यादव ने कहा कि पुलिस उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार, आपकी पुलिस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है.
Pappu Yadav News: बिहार के बाहुबली नेता और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को बार-बार जान से मारने की धमकी दिए जाने पर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा के अनुसार, सांसद पप्पू यादव को सुरक्षा दिलाने के लिए सांसद के ही कुछ करीबी लोगों ने ये पूरा षड़यंत्र रचा है. सांसद के लोगों द्वारा ही लोगों को पैसे देकर धमकियां दिलवाई गईं थीं. इस खुलासे पर पप्पू यादव ने भड़क उठे और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि यदि पैसे देकर धमकी दिलाई गई है, तो पुलिस को इसका खुलासा करना चाहिए.
पप्पू यादव ने यह भी कहा है कि पुलिस उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है. पूर्णिया सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर मुख्यमंत्री को टेक करते हुए लिखा कि माननीय नीतीश कुमार आपकी पुलिस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है. यह वही व्यवहार कर रही है जो दिवंगत कांग्रेस विधायक हेमंत शाही जी को गोली लगने पर तत्कालीन सरकार और प्रशासन ने किया था. उन्होंने पूछा कि पुलिस किसके इशारे पर मेरी सुरक्षा से खेल रही है.
ये भी पढ़ें- राजद नेता पर ₹20 लाख ठगी का आरोप, जान से मारने की धमकी भी दी, FIR दर्ज
बता दें कि पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बिहार के भोजपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने कबूल किया है कि सांसद के कुछ करीबी लोगों द्वारा उन्हें सुरक्षा प्रदान कराने हेतु वीडियो बना कर धमकी देने के लिए कहा गया था. जिसके लिए सांसद के लोगों द्वारा राशि भी दी गई थी. इसके साथ ही पार्टी में पद भी देने का प्रलोभन दिया गया था. ये पूरा मामला संसद द्वारा सुरक्षा बढ़ाने के लिए किया गया षड्यंत्र का हिस्सा है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रामबाबू है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!